MCD School Mega PTM: एमसीडी के स्कूलों में 2 दिनों का होगा मेगा PTM, अभिभावक भी दे सकेंगे सुझाव

MCD School Mega PTM- दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने दिल्ली के उप-महापौर आले मोहम्मद इकबाल के साथ शुक्रवार को दिल्ली सरकार और एमसीडी की तरफ से संचालित स्कूलों का दौरा किया।उन्होंने पीटीएम से पहले वीर सावरकर सर्वोदय विद्यालय में छात्रों के माता-पिता के साथ बातचीत की।

आतिशी ने ट्वीट किया कि, “दिल्ली सरकार और एमसीडी के स्कूलों में आज एक संयुक्त मेगा पीटीएम (अभिभावक-शिक्षक बैठक) का आयोजन किया जा रहा है। इस बार पीटीएम का आयोजन शुक्रवार और शनिवार को किया जा रहा है ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि ज्यादा से ज्यादा अभिभावक इसमें हिस्सा लें।

दिल्ली के उप महापौर आले मोहम्मद इकबाल ने इस मेगा पीटीएम को माता-पिता और शिक्षकों के बीच बंधन को मजबूत करने की दिशा में एक कदम बताया।दिल्ली सरकार और नगर निगम के सभी स्कूल मेगा पीटीएम आयोजित कर रहे हैं ताकि माता-पिता और बच्चों को किसी भी मुद्दे के बारे में शिक्षकों से बात करने का मौका मिल सके। माता-पिता के लिए यह उनके बच्चों की शैक्षणिक प्रगति के बारे में अधिक जानने का अवसर है।

Read also –बाटला हॉउस एनकाउंटर के दोषी की फांसी की सज़ा हाई कोर्ट ने क्यों बदली जाने

दिल्ली शिक्षा मंत्री आतिशी  ने कहा कि इस बार पीटीएम को हमने दो दिन में रखा है, फ्राईडे और सैटरडे, 13-14 तारीख, क्योंकि हमें पता चला है कि पैरेंट्स कई बार कहते हैं कि हम बिजी हैं, नहीं आ पाए, तो ज्यादा से ज्यादा माता-पिता इसमें पार्टिसिपेट कर पाए, ज्यादा से ज्यादा माता-पिता इसमें आ पाएं, इसलिए दो दिन की हमने पीटीएम रखी है।

दिल्ली  डिप्टी मेयर आले मोहम्मग इकबाल ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में, पूरी दिल्ली के अंदर जो शिक्षा क्रांति को लेकर पेरेंट्स और टीचर्स के बीच एक बॉन्डिंग बनाना, अंडरस्टैंडिंग बनाना, उसको लेकर जो पहल की गई है, तो पेरेंट्स के साथ-साथ टीचर्स भी काफी एक्साइटेड रहते हैं कि कब मेगा पीटीएम हो,और बच्चे भी चाहते हैं, और मैं समझता हूं कि ये शानदार शुरूआत है।

छात्र  कैलाश ने कहा कि जो पढ़ाई है वो बहुत अच्छी है। जो क्लासेस होती हैं, एक्स्ट्रा क्लासेस होती हैं हमारी, उससे हमें बहुत अच्छी-अच्छी चीजें सीखने को मिलती हैं। जो पीरियड वाइज हमारी जो क्लासेस लगी हुई हैं, उससे हमें बहुत नॉलेज मिलती है, हमें आगे क्या करना है, हमें इन सब चीजों के बारे में भी पता चलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *