Generation: नया साल शुरू होते ही कुछ चीजें काफी ट्रेंड में हैं, जिनमें से Gen-Beta भी एक है। साल के पहले दिन जन्मे 5 बच्चों की फोटो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इन फोटो में ऐसा क्या खास था? इन फोटो के साथ लगने वाले tags ने गूगल पर राज किया क्योंकि इस पर लगने वाले tags थे #startingofgen-beta #genbeta. इसके बाद बहुत से लोगों के मन में कई तरह के सवाल पैदा हुए जैसे ये आखिर है क्या? अगर 2025 में जन्मे लोगों को gen-beta कहा जाता है, तो हम किस generation के अंदर आते हैं? इस खबर में हम इन्हीं सवालों का उत्तर देते हुए सभी generation के बारे में आसान भाषा में समझा रहे हैं-
Read Also: हरियाणा में प्रचंड सर्दी का कहर, घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से यातायात प्रभावित
क्या होती है generation ?
जन्म-मरण प्रकृति का नियम है, जिसने इस दुनिया में जन्म लिया है, उसकी मृत्यु भी तय है। जब एक व्यक्ति के आगे उसकी संताने आती है जैसे किसी बुजुर्ग के आगे उसके बच्चे फिर उनके पोता-पोती और फिर आगे बच्चों के भी बच्चे आने की प्रक्रिया को पीढ़ी या फिर generation कहा जाता है ।
Read Also: अजय कुमार भल्ला ने मणिपुर के राज्यपाल पद की ली शपथ
जानें किस generation में आते हैं आप ?
अलग-अलग वर्ष में जन्में लोगों की जैसे उम्र अलग होती है, उसी प्रकार उनकी generation भी अलग होती है। जैसे 1901 से लेकर 1924 के बीच जन्मे लोगों को The Greatest Generation कहा जाता है। इसके बाद 1925-1945 की generation को The Silent Generation और इसके बाद 1946 से लेकर 1964 के बीच वाले लोगों को The Baby Boomer Generation कहा जाता है। 1965 -1979 को Generation X और 1980–1994 को Millennials या फिर Generation Y कहा जाता है। इसके साथ ही 1995–2012 के लोगों को Generation Z और इसके बाद 2013–2024 को Gen Alpha कहा जाता है। 2025 में जन्म लेने वाले बच्चों को Beta किड्स कहा जाता है और इन्हें AI युग की शुरुआती पीढ़ी भी माना जाता है।