Ghaziabad woman toll booth controversy: सोशल मीडिया पर हर रोज कोई न कोई वीडियो वायरल होती रहती है. कभी कॉमेडी तो कभी देशी जुगाड़ या फिर डांस वीडियो.इन दिनों एक महिला की वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है. इस वीडियों में आप देख सकते है कि एक टोल प्लाजा पर एक शख्स अपनी ड्यूटी कर रहा था और अचानक एक गाड़ी से महिला निकली सीधे काउंटर में घुसी और टोल प्लाजा कर्मी पर थप्पड़ों की बारिश शुरू कर दी. आपको बता दें कि ये काड़ हापुड़ जिले के छिजारसी टोल प्लाजा का है. Ghaziabad woman toll booth controversy
Read also- पश्चिम बंगाल: वक्फ कानून पर हिंसा के बाद मुर्शिदाबाद में तनाव, लोगों का पलायन जारी
टोल मांगना पड़ा महंगा- मिली जानकारी के अनुसार, महिला का फास्टैग बैलेंस समाप्त हो चुका था. जिस कारण उससे नियमानुसार नकद टोल मांगा तो महिला को गुस्सा आ गया. वह गुस्से में आगबबूला होकर सीधे काउंटर में घुस आई और टोल प्लाजा कर्मी को धो डाला.साथ ही महिला ने अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
Read also- Health Tips: पानी पीने से पहले जान ले ये बात वरना हो जाएंगे इन गंभीर बीमारियों के शिकार
टोल प्रबंधन ने की कार्रवाई की मांग- टोल के सहायक प्रबंधक नितिन राठी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली में लिखित तहरीर दी है और महिला के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि “फास्टैग में बैलेंस नहीं होने की स्थिति में नकद टोल वसूली पूरी तरह वैध है। महिला ने नियमों की अनदेखी करते हुए हमारे स्टाफ पर हमला किया है।