प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंजामिन नेतन्याहू को इजराइल के आम चुनावों में उनकी जीत के लिए बधाई दी

प्रदीप कुमार – इजराइल के आम चुनावों में राजनीतिक दल लिकुड को शानदार जीत हासिल हुई है। लिकुड के प्रमुख नेता बेंजामिन नेतन्याहू के एक बार फिर इजराइल के पीएम बनने जा रहे हैं। उनकी पार्टी की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें अलग अंदाज में बधाई दी है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने नेतन्याहू के इजराइन के प्रधानमंत्री बनने के साथ दोनों देशों के बीच भविष्य रणनीतिक साझेदारी को और आगे बढ़ाने की आशा व्यक्त की है।

इजराइल में बेंजामिन नेतन्याहू की पार्टी की जीत पर पीएम मोदी ने यहूदी मुहावरे का प्रयोग कर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “आपकी चुनावी सफलता के लिए Mazel Tov मेरे दोस्त @netanyahu। मैं भारत-इजरायल रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए अपने संयुक्त प्रयासों को जारी रखने की आशा करता हूं। भारत-इजरायल रणनीतिक साझेदारी को आपकी प्राथमिकता के लिए @yairlapid धन्यवाद। मुझे आशा है कि हम अपने लोगों के पारस्परिक लाभ के लिए विचारों का उपयोगी आदान-प्रदान जारी रखेंगे।

पीएम मोदी ने भारत-इजराइल रणनीतिक साझेदारी को प्राथमिकता देने के लिए लापिड को भी धन्यवाद दिया हैं।

नेतन्याहू इजराइल के सशक्त नेता हैं। वे पांचवी बार अपने देश के पीएम बनने जा रहे हैं। 120 सदस्यीय इस्राइल की संसद में नेतन्याहू की पार्टी को अब तक करीब 90 फीसदी मत मिले हैं। नेतन्याहू ने मौजूदा पीएम यार लापिड की पार्टी को चुनाव में हरा दिया है। लापिड ने अपनी हार स्वीकार करते हुए बेंजामिन नेतन्याहू को उनकी जीत पर बधाई दी है।

 

Read Also – दिल्ली MCD चुनाव का हुआ ऐलान, 4 दिसंबर को होगा मतदान 7 को मतगणना

 

इजराइल में नेतन्‍याहू की वापसी भारत के संबंधों को एक नई दिशा की तरफ लेकर जायेगी।इस साल फरवरी में भारत और इजरायल के बीच राजनयिक रिश्‍तों के 30 साल पूरे हुए हैं। इजरायल ने फरवरी 1992 में भारत में अपना दूतावास खोला था। इसके बाद भारत ने तेल अवीव में 15 मई को उसी साल दूतावास शुरू किया था। बेंजामिन नेतन्‍याहू ने पीएम रहते हुए भारत के साथ मजबूत द्विपक्षीय संबंधों की वकालत की थी। वह दूसरे इजरायली पीएम थे जो भारत दौरे पर आये थे। साल 2018 में नेतन्‍याहू का दौरा दोनों देशों के संबंधों में मील का पत्‍थर साबित हुआ था।इससे पहले जुलाई 2017 में मोदी इजरायल के दौरे पर गए और ऐसा करने वाले पहले भारतीय पीएम बने।भारत और इजरायल के बीच द्विपक्षीय संबंध पीएम मोदी के इजरायल दौरे के बाद और मजबूत हुए है।

पीएम मोदी के दौरे पर ही दुनिया ने नेतन्‍याहू के साथ उनकी वह केमेस्‍ट्री देखी जिसके बाद दोनों पक्‍के दोस्‍त कहे जाने लगे। दोनों नेताओं ने कई गंभीर मसलों पर चर्चा भी की। दोनों देशों के बीच मजबूत व्‍यापारिक संबंध भी कायम हुए हैं।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *