Gujarat: गुजरात के आणंद जिले में एक शख्स ने कथित तौर पर पाँच साल की बच्ची का अपहरण कर उसे नदी में फेंक दिया। पुलिस ने सोमवार को ये जानकारी दी।एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने संदिग्ध शख्स को हिरासत में लिया है, जिसे आखिरी बार बच्ची के साथ देखा गया था और उसके शव की तलाश जारी है।स्थानीय लोगों का दावा है कि संदिग्ध शख्स काला जादू करता था और उसने मानव बलि देकर बच्ची का शव नदी में फेंक दिया होगा।Gujarat:
Read also- Women’s World Cup: ICC का बड़ा ऐलान, महिला विश्व कप विजेता टीम को मिलेगी 40 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि
पुलिस उपाधीक्षक पार्थ चोवटिया ने बताया कि संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है और बच्ची के शव की तलाश जारी है।उन्होंने बताया कि बच्ची 30 अगस्त की शाम को अंकलाव तालुका के नवखाल गाँव में अपने घर के बाहर खेलते समय लापता हो गई थी।चोवटिया ने कहा, “सीसीटीवी फुटेज में अजय पढियार नाम का शख्स बच्ची को मोटरसाइकिल पर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। उसने बच्ची को उमेता गाँव के पास मिनी नदी में फेंकने की बात मानी है…।”उन्होंने कहा कि संदिग्ध ने कोई जानकारी नहीं दी है और काले जादू का कोई सबूत सामने नहीं आया है।ग्रामीण अंकलाव पुलिस थाने के बाहर एकत्र हुए और लड़की के लिए “न्याय” की मांग की।Gujarat:
