(प्रदीप कुमार)- केंद्रीय कैबिनेट ने गुरुग्राम में हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक मेट्रो प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है।केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्पर से द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी, गुरुग्राम तक मेट्रो कनेक्टिविटी को मंजूरी दी है।
केंद्रीय कैबिनेट ने आज गुरुग्राम में हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक मेट्रो कनेक्टिविटी को मंजूरी दे दी है।केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इस मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को लेकर अहम जानकारी दी है।केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक की इस 28.5 किमी की दूरी में 27 स्टेशन होंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस प्रोजेक्ट की कुल लागत करीब 5,452 करोड़ रुपये होगी। पूरा प्रोजेक्ट एलिवेटेड होगा और डिपो से कनेक्टिविटी के लिए बसई गांव से एक स्पर यानि साइड लाइन होगा।इस पूरी तरह से एलिवेटेड परियोजना पर 5,452 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
Read also –खरीफ फसलों के लिए MSP बढ़ाने को कैबिनेट ने दी मंजूरी,मूंग दाल का MSP 10 प्रतिशत बढ़ाया
करीब 28.50 किलोमीटर की इस मेट्रो यात्रा में 27 स्टेशन होंगे।हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी के बीच ये मेट्रो करीब 28.50 किलोमीटर की दूरी कवर करेगी। इस मेट्रो प्रोजेक्ट को मंजूरी की तारीख से चार साल में पूरा करने का प्रस्ताव है और इसे हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड HMRTC द्वारा लागू किया जाएगा। मंजूरी आदेश जारी होने के बाद HMRTC को केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार के 50:50 स्पेशल पर्पस व्हीकल (एसपीवी) के रूप में स्थापित किया जाएगा।
इस मेट्रो रूट से ओल्ड गुरुग्राम के लोगों के लिए काफी सहूलियत होगी।शहर के लोगों को रैपिड मेट्रो के साथ इंटरचेंज की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी।ओल्ड गुरुग्राम के हीरो होंडा चौक, बसई गांव, अशोक विहार, कृष्णा चौक और पालम विहार जैसे इलाके के लोगों को इससे दिल्ली-एनसीआर के लिए बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इसी के साथ केंद्रीय कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि कैबिनेट की बैठक के दौरान, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और सभी केंद्रीय मंत्रियों ने मणिपुर हिंसा और ओडिशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
