कम उम्र में सफ़ेद हो रहे है बाल तो ना हो परेशान, आजमाएं ये प्राकृतिक उपाय

How to get rid of white hair, कम उम्र में सफ़ेद हो रहे है बाल तो ना हो परेशान .....

एक समय था जब लोग कहते थे की यूं नहीं मैंने अपने बाल सफेद किए हैं। लेकिन अब समय ऐसा आ गया है की बालों के सफ़ेद होने से उम्र का कोई लेना देना नहीं है। काम उम्र में ही पॉल्यूशन, धूल-मिट्टी और गलत खान-पान से भी बाल सफ़ेद हो सकते है। यहां तक की केमिकलयुक्त हेयर प्रोडक्ट और पोषण की कमी से भी बालों को सफ़ेद होने में मदद मिलती है। जिससे बचने के लिए लोग हेयर डाई, केमिकलयुक्त हैए डाई और दूसरी चीजे आजमाते हैं जिससे उन्हें सफ़ेद बालों से छुटकारा मिल सकें। यहां हम कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जो आपके सर के पुरे बालों को काला करने में मदद मिलती है। और सबसे अच्छी बात ये है की यह उपाय प्रकृतिक है और केमिकल मुक्त भी जिससे बालों पर कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होगा।                                           How to get rid of white hair

काली मेहंदी

बालों को काला रंगने के लिए काली या हरी मेहंदी में चायपत्ती का पानी डाल लें। इसमें एक चम्मच नारियल का तेल भी डालें। फिर इस मिश्रण को बालों में लगाएं और डेढ़ से दो घंटे बाद सिर धो लें। आप पाएंगे की आपके सफेद बाल काले हो गए होंगे। अगर फिर भी इसका असर कम हो तो एक हफ्ते बाद फिर से इस नुस्खे को अपनाएं जल्दी ही आपको इसका रिजल्ट भी मिलेगा।

ब्लैक कॉफी

ब्लैक कॉफी भी सफ़ेद बालों को काला में मदद करता है। इसके लिए एक कप पानी उबले फिर उसमें 4 से 5 कप कॉफी डालकर मिलाएं। ठंडा होने पर इस मिश्रण को अपने बालों ने अच्छे से लगाए। करीब आधे घंटे बालों में रखने के बाद अपने सर को धो लें। सप्ताह में एक बार इसका इस्तेमाल करें और जल्द ही इसका असर आपको देखने को मिलेगा।

करी पत्ता

करी पत्ते और नारियल का तेल ना सिर्फ सफेद बालों को काला करता है बल्कि उन्हें झड़ने से रोकने में भी असरदार होता है। इस उपाय को करने के लिए सबसे पहले 15 से 20 करी पत्ते को नारियल के तेल में गरम कर लें। जब तेल पक जाए और पत्ते काले हो जाएं तो तेल को आंच से अलग कर लें। फिर इस मिश्रण को अपने बालों में लगाएं। इस मिश्रण को अपने बालों में 1 घंटा लगे रहने फिर सर को धो लें। कुछ दिनों बाद आप देखेंगे की आपके बाल प्राकृतिक रूप से काळा हो रहे हैं।

आंवला

आवंला हेयर ग्रोथ के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक हैं। इसलिए खाने में भी आवंले का इस्तेमाल जरूर करें। इसके अलावा आपको आधा लीटर पानी लेना है और उसमें दो चम्मच आंवला पाउडर और एक से दो चम्मच नींबू का रस मिलाना है। इन सभी इंग्रेडिएंट्स को अच्छे से ब्लेंड कर लें। तैयार है आपका प्राकृतिक शैंपू। अब इसका इस्तेमाल शेम्पू के रूप में प्रयोग करें।

हर्बल मिक्स

हर्बल काढ़ा बालों के सफेद होने की प्रक्रिया को कम करता है आप इसे आसानी से घर पर बना सकते हैं। जिसके लिए 1 छोटा चम्मच त्रिफला, 2 चम्मच ब्लैक टी, 1/2 इंच कत्था का टुकड़ा, 1 छोटा चम्मच आंवला पाउडर, अखरोट की छाल का 1 टुकड़ा, 1 छोटा चम्मच नील, 1 छोटा चम्मच स्ट्रांग कॉफी, 1 छोटा चम्मच ब्राह्मी पाउडर लें। इन सभी को 2 लीटर पानी में आधे घंटे के लिए धीमी आंच पर उबाल लें। इसे ठंडा होने दें फिर एक एयर टाइट बोतल में छान लें। शैंपू करने से पहले 30 मिनट के लिए जड़ों पर लगाएं और कुछ दिनों तक ऐसा करने पर आपको अपने बालों के रंग में एक अंतर देखने को मिलेगा।

गुड़हल का फूल

गुड़हल के फूल से नेचुरल हेयर कलर बनाया जा सकता है जो बिना केमिकल के प्राकृतिक हेयर कलर का काम करता है। इसे बनाने के लिए क बर्तन में 1 या 2 कप पानी डालकर इससे उबलने दें। पानी को आंच से उतार दें और इसमें गुड़हल के फूल की पंखुड़ियों को डालें। फिर इसमें आवश्यकतानुसार गुड़हल की पंखुड़ियों को डालें। पंखुड़ियों को उबलते गर्म पानी में रिसने दें, ताकि फूल का रंग निकल सके। फिर इस मिश्रण को ठंडा होने के बाद सूखे बालों में लगाएं। एक घंटे तक बालों में लगे रहने के बाद शैम्पू से अपने सर को धो लें।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *