रेलवे स्टेशन के पोल पर चढ़ा युवक,बिजली तार की चपेट में आकर झुलसा

Ambala Cantt Railway Station, Ambala Cantt Railway Station Suicide Case, Ambala Cantt Railway Station Video, Haryana Suicide Video
 Haryana Crime – अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर RPF थाने के सामने ट्रेन की ओएचई के पोल पर चढ़ा युवक, लटकते ही धमाके के साथ झुलसकर ट्रैक पर गिरा,शरीर झुलसने के साथ-साथ टांग में भी फ्रेक्चर, चेहरे पर आए टांके, चंडीगढ़ रेफर, हस्पताल मे हुई मौत ! सरफिरे युवक को पोल पर चढ़ते देख यात्रियों ने बनाई वीडियो, उतरने के लिए नीचे से मचाते रहे शोर

Read also- Fly91: केंद्रीय मंत्री ने किया रीजनल एयरलाइन फ्लाई91 का उद्घाटन, 18 मार्च से शुरू होंगी कॉमर्शियल प्लाइट

SHO राजकीय रेलवे पुलिस धर्मवीर ने दी जानकारी 
छावनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आरपीएफ पोस्ट के ठीक सामने एक युवक देखते ही देखते ट्रेन की ओएचई यानी ओवर हैड वायर के पोल पर चढ़ गया। सोमवार शाम के समय जैसे ही यात्रियों व आरपीएफ पोस्ट के मुलाजिमों की नजर पड़ी तो उन्होंने युवक को नीचे उतरने के लिए शोर मचाया। देखते ही देखते युवक ने सभी को अनदेखा करते हुए पोल पर लटक गया और ओएचई की चपेट में आ गया। जोरदार धमाकों के साथ युवक झुलसी अवस्था में रेलवे ट्रैक पर गिर गया।  आनन-फानन में आरपीएफ के मुलाजिमों ने रेलवे डॉक्टर को बुलाया और उपचार के लिए युवक को छावनी नागरिक अस्पताल में दा​खिल करवाया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद चंडीगढ़ रेफर कर दिया।

Read also –High Cholesterol-कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से शरीर में होने लगते हैं ये बदलाव, जानें उपाय

SHO धर्मवीर ने बताया कि ये एक प्रवासी मजदूर था जो स्टेशन पर खम्बे पर चढ़ गया उतरते समय इसके हाई वोल्टेज तार से पैर टकरा गया और उसे करंट लग जिससे ये झुलस गया और गिर गया नीचे गिर गया जहाँ से उसे हस्पताल पहुँचाया गया जहाँ से उसे चंडीगढ़ रेफर किया गया जहाँ पर इसकी मौत हो गई ! उन्होंने बताया कि अभी इसकी पहचान नहीं हो पाई है कोशिश कर रहे है कि इसकी पहचान हो जाए ! उन्होंने बताया कि ये किस मकसद से ऊपर चढ़ा था अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *