हरियाणा सरकार ने अपने विजन ‘भू–जल विकास एवं प्रबंधन’ में एक अहम कदम आगे बढ़ाया है। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ‘अटल भू–जल योजना’ के सफल क्रियान्वयन में सहायता हेतु छह समूहों के लिए ‘डिस्ट्रिक्ट इंपलिमैंटेशन पार्टनर्स’ (डीआईपीज) की भागीदारी को मंजूरी दे दी है। अब मंजूरी के बाद डीआईपीज ग्राम जल–सुरक्षा योजना तैयार करेंगे और पंचायत स्तर पर इसके क्रियान्वयन में सहयोग करेंगे। वे लोगों के साथ आत्मीय संबंध स्थापित कर उनके सामाजिक व्यवहार में परिवर्तन लाने का प्रयास करेंगे।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई ‘अटल भू–जल योजना’ से संबंधित समीक्षा बैठक में उक्त मंजूरी दी गई है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने राज्य में ‘अटल भू–जल योजना’ को ‘मेरा पानी–मेरी विरासत’ और सूक्ष्म–सिंचाई जैसी अन्य जल–संरक्षण योजनाओं के साथ जोडऩे के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान भविष्य की योजनाओं के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी ली। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह ने बताया कि ‘अटल भू–जल योजना’ के तहत हरियाणा के कुल 14 जिलों को कवर किया जाएगा, जिनमें कुल 1669 ग्राम पंचायतों वाले 36 ऐसे ब्लॉक शामिल हैं जहां पर भू–जल का स्तर काफी नीचे है। राज्य सरकार ने प्रदेश में नीचे जा रहे भू–जल स्तर में कम से कम 50 प्रतिशत तक कम करने का लक्ष्य रखा है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री को यह भी जानकारी दी गई कि हरियाणा में शुरू की गई ‘अटल भू–जल योजना’ को केंद्र सरकार और विश्व बैंक द्वारा सहयोग किया जाता है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य भू–जल संसाधनों का ‘हाइड्रोजियोलॉजिकल डेटा नेटवर्क बनाना’ और प्रदेश में इन संसाधनों के प्रबंधन के लिए सामुदायिक संस्थानों का निर्माण करना है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जागरूकता गतिविधियों के साथ–साथ हितधारकों की क्षमता का निर्माण भी किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रारंभ में प्रत्येक गांव की जल सुरक्षा योजना तैयार की जाएगी और अगले चार वर्षों में इसे लागू किया जाएगा।
‘अटल–जल हरियाणा’ परियोजना के निदेशक डॉ. सतबीर सिंह कादियान ने बताया कि ‘अटल भू–जल योजना’ के तहत विभिन्न जल–पंचायतें आयोजित की जाएंगी जिनमें ग्रामीण अपने भू–जल संसाधनों का स्वामित्व लेंगे और राज्य की टीम के परामर्श से भविष्य की कार्य योजना तय करेंगे। उन्होंने आशा जताई कि यह योजना प्रदेश में भू–जल स्तर को बनाए रखने में क्रांति लाएगी जो पूरे देश के लिए एक मिसाल साबित होगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
