Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम के सोहना एक्सप्रेसवे पर सोमवार को तेज रफ्तार एक कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें बैठे तीन किशोरों में से दो की मौत हो गई जबकि तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने ये जानकारी दी।
Read Also: तहसीलदार के चैंबर में क्लर्क ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि इस हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर अफरा-तफरी मच गई। उसने बताया कि टाटा अल्ट्रोज कार का चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और कार पहले बिजली के एक खंभे से टकराई और फिर सड़क के दूसरी ओर खड़ी एक अन्य कार ‘होंडा सिटी’ से जा टकराई, जिससे एक बाइक सवार भी इसकी चपेट में आ गया।
Read Also: नशे में धुत्त युवक ने हवा में उड़ाई लग्जरी कार, चपेट में आने से एक महिला की मौत
पुलिस ने बताया कि मृतकों की उम्र 19 साल है और उनकी पहचान दिल्ली के घिटोरनी निवासी दक्ष और गुरुग्राम के नाथूपुर के रहने वाले अक्षत के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि वे अपने एक अन्य मित्र ध्रुव के साथ विश्वविद्यालय जा रहे थे लेकिन उन्होंने तेज रफ्तार से गाड़ी चलाई जिसके कारण ये दुर्घटना हुई। ध्रुव की हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि अन्य दो घायलों 34 वर्षीय मोहित (सोहना निवासी) और 38 वर्षीय ईश्वर (पलवल निवासी) को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App