नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस का टीका अगले साल की शुरुआत से मिल जाएगा। राज्यसभा में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वर्ष 2021 की शुरुआत में भारत में कोरोना टीका उपलब्ध हो जाएगा।
हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि आम आदमी तक इस टीके पहुंच कब तक होगी। हालांकि मंत्री ने कोरोना को लेकर सरकार द्वारा उठाए जा रहे हर कदम की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश मिलकर कोरोना से लड़ रहा है।
7 जनवरी को WHO ने चीन में कोरोना संक्रमण को लेकर सूचना दी मिली थी। इसके बाद सरकार ने बिना देर किए इस दिशा में काम शुरू कर दिया था।
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि जुलाई-अगस्त में भारत में 300 मिलियन कोरोना मामले और 5-6 मिलियन मौतों की बात कही गई थी, लेकिन हमने इस अनुमान को झुठला दिया।
Also Read Corona से जुड़ी देश-दुनिया की अपडेट के लिए देखिए टोटल टीवी का WhatsApp Bulletin
उन्होंने कहा कि वर्तमान में हम लगभग 11 लाख टेस्ट रोज कर रहे हैं। जल्द ही हम इस मामले में अमेरिका को भी पीछे छोड़ देंगे। फिलहाल हमसे ज्यादा ही अमेरिका में ही कोरोना टेस्ट हो रहे हैं।
कोरोना वायरस महामारी पर राज्यसभा में हुई चर्चा का जवाब देते हुए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि भारत में कोविड मरीजों के स्वस्थ होने की दर 78-79 फीसदी है। उन्होंने कहा कि भारत कोविड-19 से स्वस्थ होने की उच्च दर वाले गिने-चुने देशों में शामिल है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
