PM मोदी ने किया देश की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर फैक्ट्री का उद्घाटन

(अजय पाल) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कर्नाटक का दौरा किया। दोपहर में पीएम मोदी ने तुमकुरु में हिन्दुस्तान एयरनोटिक्शलिमिटेड हेलिकॅाप्टर फैक्टरी का उद्घाटन किया। पीएम मोदी के साथ उद्घाटन समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंग भी मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक यह फैक्टरी 615 एकड में फैली हुइ है। यह फैक्टरी भारत की ही नहीं ब्लकि एशिया की सबसे बडी हेलिकॅाप्टर फैक्टरी बतायी जा रही है। इस फैक्टरी में प्रथम चरण में 30 हेलिकॅाप्टर बनाने का लक्ष्य तय किया गयाहै । और बाद में हेलिकॅाप्टरका संख्या को बढाकर 70 से 80 बनाने के लक्ष्य तय किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु में आयोजित इंडिया एनर्जी वीक का उद्घाटन किया। साथ में पीएम मोदी ने देश भरमें 2014से अब तक किये हुए कार्य की उपलब्धिया भी गिनाई । हाल मेंतेजी से उभरती भारत की अर्थव्यवस्था का जिक्र भी किया। आइएजानते है कि इस फैक्टरी मेंकौन कौन से हेलिकॅाप्टर का निर्माण किया जाएगा ।

लाइटयूटीलिटी हेलिकॅाप्टर

हालही में भारतीय वायु सेना व थलसेना ने लाइट यूटीलिटी हेलिकॅाप्टर के ऑर्डर 6-6 दिेए है। व तीन यूटीलिटी हेलिकॅाप्टर देश में अलग अलग स्थानो पर सेवाए दे रहे है। लाइट यूटीलिटी हेलिकॅाप्टर में एक समय में 6लोगबैठ सकते है। इस हेलिकॅाप्टर को दो लोग मिलकर उडाते है।

लाइट कॅामबैट हेलिकॅाप्टर

इसहेलिकॅाप्टर को LCHPRACHAND नामदिया गया है। वायु सेना व थलसेना इस हेलिकॅाप्टर को काममें लेरही है। इस हेलिकॅाप्टर में दो लोगबैठ सकते है । इस हेलिकॅाप्टर का वजन 5800किलोग्राम बताया जाता है ।

 

Read also – लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद परिसर में भारतीय राजस्व सेवा के प्रशिक्षणाधीन अधिकारियों को किया सम्बोधित

 

एडवांस्डलाइट हेलिकॉप्टर

इस हेलिकॉप्टर को ध्रुव हेलिकॉप्टर के नामसे भी जानते है । वायु सेना के पास अभी 107,से नाके पास 191और नेवी के पास 14हेलिकॉप्टर है। इन हेलिकॉप्टर को दोपायलट उड़ाते हैं । तथा इसमें12 जवान बैठ सकते है । यह हेलिकॉप्टर एक बार में 630किमी तक उड़ान भर सकता है।

एचएएलरुद्र हेलिकॉप्टर

यहएक यूटिलिटी हेलिकॉप्टर भी है ।जिसे अटैक हेलिकॉप्टर में बदल दिया गया है । इंडियन एयर फोर्स के पास 16और थल सेना के पास 75 हेलिकॉप्टर हैं ।इस हेलिकॉप्टर में 12जवान बैठ सकते है । इस हेलिकॉप्टर की अधिकतमगति 280किमीप्रतिघंटा है । और अन्य हेलिकॉप्टर का भी निर्माण किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *