हिमाचल में भारी बारिश के कारण आज बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, आदेश जारी

(आकाश शर्मा)- HIMACHAL PRADESH HEAVY RAINFALL-हिमाचल प्रदेश में बारिश आफत बनकर बरस रही है। लगातार हो रही मुसलाधार वर्षा से राज्य में जगह-जगह भूस्खलन और बाढ़ की घटनाओं से भारी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में बारिश का ये दौर जारी रहने वाला है। इसे देखते हुए हिमाचल सरकार ने सोमवार यानी आज 14 अगस्त को पूरे प्रदेश में स्कूल-कॉलेज बंद रहने के आदेश जारी किए हैं। इसके मुताबिक भारी वर्षा के बीच विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर राज्य के सभी स्कूलों-कॉलेजों में सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है।

हिमाचल में भारी बारिश के कारण सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, आदेश जारी

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान में हिमाचल में 17 अगस्त तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले 24 घण्टों में ऊना और लाहौल-स्पीति को छोड़कर शेष सभी 10 जिलों में बाढ़ की चेतावनी भी दी गई है। इसी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सभी निजी व सरकारी स्कूल और कॉलेज को 14 अगस्त को बंद रखने का निर्णय लिया है। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर सार्वजनिक अवकाश रहता है।

Read also-पत्तागोभी खाकर नहीं चिपकाकर आईं Urfi Javed, बना दी एक नंबर ड्रेस

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बीते दो दिन से भारी बरसात हो रही है। इससे विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन होने से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार शाम तक राज्य भर में भूस्खलन से दो नेशनल हाईवे और 621 सड़कें बंद हैं। इसके अलावा 1814 बिजली ट्रांसफार्मर और 59 जलापूर्ति योजनाएं भी ठप हैं। मंडी और हमीरपुर जोन सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *