हिमाचल प्रदेश में चुनाव को लेकर इस समय रैलियों का चल रहा दौर

प्रदीप कुमार  – हिमाचल के चुनावी रण में आज बीजेपी नेता जमकर बरसे।बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल में चुनावी रैली करते हुए कहा कि जिन लोगों ने कुछ काम नहीं किया, वो हमेशा चुनाव को उलझाने का काम करते हैं। मतदाता को भटकाने का काम करते हैं और प्रजातंत्र की चलती हुई गाड़ी को अटकाने का काम करते हैं। वहीं, जो लोग मेहनत और विश्वास के साथ विकास के लिए जुड़ते हैं। वह सुलझाने और विकास का काम करते हैं

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोटखाई में चुनावी जनसभा में कहा कि कोरोना काल में पीएम नरेंद्र मोदी ने 9 महीने के अंदर दो-दो वैक्सीन बनाकर देश की जनता को सुरक्षा कवच देने का काम किया। यहीं नहीं, हमने 100 देशों को वैक्सीन दी, इनमें से 48 देशों को मुफ्त में वैक्सीन देने का काम किया। अब भारत मांगने वाला नहीं, देने वाला भारत बन गया है। यूक्रेन में 32 हजार हमारे बच्चे फंस गए थे। पीएम मोदी ने पुतिन को फोन किया, जेलेंस्की को फोन किया और युद्ध को रुकवाया। यूक्रेन से बच्चों को निकालकर भारत वापस लाया गया। पीएम मोदी और सीएम जयराम ने हिमाचल की आम जनता को मजबूत बनाया है।

बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश की 80 करोड़ जनता को मुफ्त में अनाज देने का काम किया। इनमें से हिमाचल प्रदेश के 28 लाख परिवारों को ये सुविधाएं मिल रही है, ताकि कोई भूखा ना सोए। एक समय था, जब प्रधानमंत्री कहते थे कि मैं एक रुपया भेजता हूं तो 85 पैसे न जाने कहां फंस जाते हैं। अभी पीएम मोदी शिमला आए थे, उन्होंने एक बटन दबाया और किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये पहुंच गए। उत्तर प्रदेश में 38 साल बाद हमने रिवाज बदला और सरकार रिपीट की। उत्तराखंड में भी हमने सरकार रिपीट की। गोवा में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी। हिमाचल में भी इस बार रिवाज बदलेगा। पिछले पांच साल में डबल इंजन की सरकार ने हिमाचल की तस्वीर बदल दी है। लेकिन प्रदेश में जब-जब डबल इंजन, सिंगल इंजन होता है, हिमाचल की गाड़ी लड़खड़ा जाती है।

 

Read Also – देश की 5वीं वंदे भारत एक्सप्रेस को PM मोदी 11 नवंबर को हरी झंडी दिखाएंगे

 

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंडी के द्रंग में चुनावी जनसभा में कांग्रेस पर खूब हमला बोला।योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया। 500 वर्षो के संघर्ष के बाद अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है। 2023 के अंत तक अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार होगा। भारत आज दुनिया का नेतृत्व कर रहा है। यह सब पीएम मोदी नरेंद्र मोदी के प्रयासों से संभव हो पाया है।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने आतंकवाद की जड़ को पैदा करने के लिए देश में धारा 370 लगाई थी। जानबूझ कर जम्मू-कश्मीर में लगाई गई 370 से देश ने आंतकवाद का दंश झेला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऊना में चुनावी जनसभा में कहा कि जब भी देश में संकट आता है, दोनों भाई-बहन देश छोड़कर चले जाते हैं। कांग्रेस का हाथ माफियाओं के साथ सदैव रहा है।

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैजनाथ में एक चुनावी जनसभा में कहा कि कांग्रेस अब एक ऐसा जहाज है जिसका तेल अब खत्म हो गया है। अब कोई भी पायलट आ जाए, उड़ान भरना तो दूर रनवे पर भी नहीं दौड़ पाएगी

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंडी जिले के बल्ह विधानसभा क्षेत्र के पैड़ी गांव में चुनावी जनसभा में भी पहुँचे।वहां लोगों ने नारे लगाए- कश्मीर तुम को क्या देंगे, सारा पाकिस्तान ले लेंगे। लोगों ने पीओके हमारा है के नारे लगाए।

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और अन्य बीजेपी नेताओं ने भी हिमाचल में रैली कर कांग्रेस पर खूब निशाने लगाये।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *