Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ हालिया अभियानों में अहम भूमिका निभाने वाले सुरक्षा अधिकारियों से शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुलाकात की और कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार देश को नक्सलवाद की समस्या से मुक्त कराने के लिए संकल्पबद्ध है।इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
Read also- गुवाहाटी में भूस्खलन से मचा हड़कंप, राहत एवं बचाव कार्यों में जुटा प्रशासन
अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मैंने उन अधिकारियों से मुलाकात की जिन्होंने नक्सलवाद के खिलाफ हाल ही में चलाए गए अभियानों में अहम भूमिका निभाई और इस ऐतिहासिक सफलता के लिए उन्हें बधाई दी है।उन्होंने कहा, “मोदी सरकार देश को नक्सलवाद के अभिशाप से मुक्त कराने के लिए संकल्पबद्ध है।”
Read also-Madhya Pradesh: शादी का झूठा वादा, पंचायत अधिकारी पर FIR दर्ज
हाल ही में छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा से लगे कुर्रागुट्टा पहाड़ियों में छत्तीसगढ़ पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से तीन हफ्ते तक अभियान चलाया था।
ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट” के तहत 31 कुख्यात माओवादी मारे गए और पीएलजीए बटालियन नंबर 1, डीकेएसजेडसी, टीएससी और सीआरसी समेत कई प्रमुख माओवादी संगठनों के ठिकानों को तबाह कर दिया गया।