प्रदीप कुमार – सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स CAPF में कांस्टेबल जीडी भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा अब 13 क्षेत्रीय भाषाओं में भी कराई जाएगी। गृह मंत्रालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अनुसार, अब तक हिंदी, इंग्लिश में होने वाली भर्ती परीक्षा अब विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में भी आयोजित की जाएगी।
ये महत्त्वपूर्ण फैसला गृहमंत्री अमित शाह की पहल पर सीएपीएफ में स्थानीय युवाओं की भागीदारी बढ़ाने और क्षेत्रीय भाषाओं को प्रोत्साहन देने के लिए लिया गया है। प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी के अलावा असमिया, बंगाली, गुजराती, मराठी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, ओडिया, उर्दू, पंजाबी, मणिपुरी और कोंकणी में तैयार किया जाएगा
इस निर्णय के परिणामस्वरूप लाखों उम्मीदवार अपनी मातृभाषा-क्षेत्रीय भाषा में परीक्षा में भाग ले सकेंगे जिससे उनके चयन की संभावनाएं बढ़ेंगी।
Read Also – पुलवामा आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला बोला
पीएम मोदी ने इस फैसले पर ट्वीट करते हुए कहा कि एक पथ प्रदर्शक निर्णय, जो हमारे युवाओं की आकांक्षाओं को पंख देगा।यह सुनिश्चित करने के हमारे विभिन्न प्रयासों का एक हिस्सा है कि भाषा को किसी के सपनों को पूरा करने में बाधा के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।
कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी), कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रमुख परीक्षाओं में से एक है, जिसमें देशभर से लाखों उम्मीदवार भाग लेते हैं। हिन्दी और अंग्रेज़ी के अतिरिक्त 13 क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा का आयोजन 01 जनवरी, 2024 से होगा। गृह मंत्रालय और कर्मचारी चयन आयोग कई भारतीय भाषाओं में परीक्षा के संचालन की सुविधा के लिए मौजूदा समझौता ज्ञापन से संबंधित एक पत्र पर हस्ताक्षर करेंगे।
इस निर्णय के बाद ये उम्मीद है कि राज्य केंद्रशासित प्रदेशों की सरकारें स्थानीय युवाओं को अपनी मातृभाषा में परीक्षा देने के इस अवसर का उपयोग करने और देश की सेवा में करियर बनाने के लिए बड़ी संख्या में आगे आने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए व्यापक अभियान शुरू करेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

