मिनी स्कर्ट, टाइट जींस पहने भक्तों को इन मंदिरो में नही मिलेगी एंट्री, जाने से पहले पढ़ें ये खबर

कई मंदिरो ने अब वेस्टर्न कपडे़ ,जीन्स और आधे अधूरे पहनकर प्रवेश करने पर रोक लगा दी हैं।और मंदिर के बाहर इस सूचना का बोर्ड लगाकर लोगों से आग्रह किया है जींस, स्कर्ट और अमर्यादित वस्त्र पहनकर मंदिर में प्रवेश न करें। आइये इस खबर में हम आपको बताते है कि किन -किन मंदिरों में वेस्टर्न ,जीन्स और आधे अधूरे कपड़े पहनकर प्रवेश करना मना हैं।

बिरुआबाड़ी मंदिर

बदायूं के बिरुआबाड़ी मंदिर में दर्शन करने आ रहे हैं तो मर्यादित कपड़े ही पहनकर आएं, अन्यथा मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा। ऐसा नोटिस मंदिर कमेटी ने गेट पर लिख दिया हैं कि हाफ पैंट, मिनी स्कर्ट और कटी-फटी जींस आदि छोटे वस्त्र पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं के मंदिर में प्रवेश पर प्रतिबंध है। ऐसे लोग मंदिर के बाहर ही दर्शन करे।

तुलजा भवानी मंदिर

महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में तुलजा भवानी मंदिर प्रशासन ने हाफ पैंट या ‘अशोभनीय’ कपड़े पहनने वाले लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। आपको बता दे कि उस्मानाबाद के तुलजापुर में स्थित देवी तुलजा भवानी के प्रसिद्ध मंदिर में हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं
मंदिर प्रशासन ने सूचना बोर्ड पर लिखा कि ऐसे श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी, जिन्होंने ऐसे कपड़े पहन रखे हों जिनमें शरीर के अंग दिखते हों, जैसे-हाफ पैंट, स्कर्ट और कटी-फटी जींस। इसमें कहा गया है, ‘‘कृपया भारतीय संस्कृति को ध्यान में रखें।’’

Read also – स्कूल टीचर फेडरेशन ऑफ इंडिया के स्थापना दिवस पर अध्यापक संघ ने किया धरना प्रदर्शन

सकल जैन समाज मंदिर

भोपाल के मंगलवारा स्थित सकल जैन समाज मंदिर में भी अब श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू हो गया है।मर्यादित एवं शालिन कपड़े पहनकर आने वालों को ही मंदिर में एंट्री दी जाएगी।
श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर मंगलवारा ट्रस्ट ने मंदिर में बोर्ड भी लगा दिए और लिखा कि मंदिरों में मर्यादित और शालिन कपड़े पहनकर ही प्रवेश करे

महाकाल मंदिर

उज्जैन के महाकाल मंदिर में सदियों से एक ड्रेस कोड है। पुरुषों को पारंपरिक धोती पहननी होती है और महिलाओं को साड़ी पहननी होती है। केरल और तमिलनाडु के अधिकांश प्रसिद्ध मंदिरों में भी ऐसा ही कोड हैंअन्य मंदिर जिन्होंने हाल के दिनों में ड्रेस कोड लागू किया है उनमें मनकामेश्वर मंदिर, प्रयागराज शामिल हैं; श्री राधा दामोदर मंदिर, मथुरा; श्री बालाजी महाराज मंदिर, मुज़फ्फरनगर; और श्री गिलहराज जी मंदिर, अलीगढ़। जून में, शिमला के एक जैन मंदिर में ‘अशोभनीय’ कपड़े पहनने वाले भक्तों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *