ICICI Bank: ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने के लिए ICICI Bank ने ग्राहकों को किया अलर्ट, बरतें सावधानी

ICICI Bank:

ICICI Bank: आजकल धोखाधड़ी होना जैसे आम बात हो गई है।अक्सर हम सभी अखबार, न्यूज़, रेडियो , मोबाइल में फ्रॉड होने की खबर सुनते रहते है। समय समय पर सरकार के द्वारा भी लोगों के धोखाधडी से सावधान रहने की सलाह दी जाती है।बैंकिंग फ्रॉड मामलों को देखते हुए आईसीआईसीआई बैंक ने  हाल में ग्राहकों को सचेत रहने का अलर्ट जारी किया है।बैंक ने ग्राहकों को बैंकिंग धोखाधड़ी के खिलाफ जागरूक करने के लिए एक ट्वीट भी किया है।जिसमें कहा गया है कि पैसे प्राप्त करने के लिए ग्राहकों से कभी भी पिन नहीं मांगा जाता है। अगर आपसे कोई पैसे रिसीव करने के लिए पिन मांगता है तो पिन न शेयर करे और सावधानी बरतें।

Read also-PM Modi Russia Visit: प्रधानमंत्री मोदी की रूस यात्रा भारत के लिए क्यों महत्वपूर्ण है, इस एजेंडे पर होगी चर्चा

जानें Extortion Scam के बारें में – हाल में ICICI Bank बैंक ने धोखाधड़ी से बचने के एजवाईजरी जारी की।जबरन वसूली घोटाले एक ईमेल के साथ शुरू होते हैं।जिसमें भेजनेवाला दावा करता है कि उसके पास प्राप्तकर्ता की कुछ संवेदनशील जानकारी जैसे फ़ोटोज़ या पर्सनल डेटा हो सकते है। यह सब सुनकर अक्सर ग्राहक ( bank customer ) परेशान हो सकता है । ऐसे में Message भेजने वाला उस जानकारी को पैसे न मिलने पर प्राप्तकर्ता के दोस्तों, परिवार या सार्वजनिक तौर पर फैलाने की धमकी तक दे देता है।ऐसा कॉल या  Message आने पर अलर्ट रहे।

Read Also: 14 प्रोडक्टों के लाइसेंस रद्द होने के बाद बिक्री पर लगाई रोक, पतंजलि ने सुप्रीम कोर्ट में दी सफाई

इस तरह के ईमेल्स भेजने का उददे्शय( Bank customer) प्राप्तकर्ता को उस हद तक डरा देना होता है। जब तक कि वह मांगी गई रकम का भुगतान न कर दे। जबकि उनके पास रिलीज करने के लिए ऐसी कोई भी संवेदनशील जानकारी नहीं होती।

ऑनलाइन धोखाधड़ी से बरतें सावधानी
1. अगर आपके पास किसी अनजान नंबर से कॉल आता है काल पर  पैसे मांगने वालों के बहकावे या दबाव में न आएं। कॉल काट दें और कोई जवाब नहीं दे ।

2. कॉल करने व्यक्ति के द्वारा  प्रदान की गई किसी भी कॉन्टैक्ट डिटेल का इस्तेमाल न करें। OTP या पिन नंबर न शेयर करे ।3. अनचाहे और अनजान टेक्स्ट ईमेल्स पर जवाब न दें।आप चाहें तो  BLOCK भी कर सकते है।

4. जिन लोगों को आप नहीं जानते उन्हें कभी भी पैसे, क्रेडिट कार्ड, ऑनलाइन अकाउंट डिटेल्स न शेयर करे ।

5. अगर आपके पास ईमेल के जरिए स्कैम RECIEVE होता है।तो कोई भी अटैचमेंट न खोलें, लिंक्स पर क्लिक न करें और फ़ाइल्स डाउनलोड न करें।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *