पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। जानकारी के मुताबिक इमरानखान के काफिले में चल रही गाडियां आपस में टकरा गई, तभी यह हादसा हो गया तस्वीरें देख कर अंदाजा लग सकता है कि गाडियों का टक्कर काफी तेज था।आपको बता दें कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब पूर्व सीएम इमरान खान तोशखाना मामले में पेश होने के लिए लाहौर से इस्लामाबाद जा रहे थे। हालांकि पूर्व सीएम इमरान खान हादसे वाली दोनों ही गाड़ियों में से किसी में नहीं थे।
बता दें कि इस एक्सीडेंट में तीन लोगो के घायल होने की खबर है। इमरान खान पूरी तरह से सुरक्षित हैं और इस्लामाबाद की ओर जा रहे हैं। तोशखाना मामले में उनकी सुनवाई होनी है। इसी बीच इमरान खान ने यह भी कहा कि कोर्ट से बेल मिलने के बाद भी शहबाज सरकार उन्हें इस्लामाबाद से गिरफतार करना चाहती है।
पिछले कुछ दिनों से पुलिस लगातार इमरान खान को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी है,लेकिन इमरान खान फरार हो जाते हैं। इस मामले में पाकिस्तान के मंत्री सनाउल्लाह ने कहा कि इमरान ने गिरफ्तारी से बचने के लिए एक हथकंडा अपनाया था। पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि इमरान गिरफ्तारी से बचने के लिए पड़ोसी के घर मे कूद गए।
Read also:- यूट्यूबर के घर हुई कुर्की, मनीष कश्यप ने किया सरेंडर
क्या है तोशखाना मामला?
इमरान खान पर इन दिनों तोशखाना मामले की वजह से संकट के बादल छाए हुए हैं। इमरान खान पर तोहफों में धांधली का आरोप लगा है।साल 2018 में देश के पीएम के तौर पर उन्हें यूरोप और खासकर अरब देशों की यात्रा के दौरान बहुत से कीमती तोहफे मिले थे। कथित तौर पर बहुत से गिफ्ट्स को इमरान ने डिक्लेयर ही नहीं किया, जबकि कई तोहफों को असल के काफी कम कीमत पर खरीद लिया और बाहर जाकर बड़ी कीमत पर बेच दिया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
