उत्तर प्रदेश- सहारनपुर के पूर्व विधायक इमरान मसूद समाजवादी पार्टी, बहुजन समाजवादी पार्टी से होते हुए अब फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। शनिवार को दिल्ली में संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल की मौजूदगी में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
इमरान ने 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ दी थी औऱ फिर समाजवादी पार्टी के साथ गए और उसके बाद बीएसपी का दामन थाम लिया था। इमरान मसूद ने प्रियंका और राहुल गांधी का आभार जताया और ये पूछे जाने पर कि उन्होंने एसपी और बीएसपी को क्यों छोड़ा उन्होंने उसकी कोई वजह तो नहीं बताई लेकिन इतना कहा कि वक्त औऱ हालात की जरूरत थी।
Read Also: एशियाई खेलों में भारत ने जीता 100वां पदक, अनुराग ठाकुर ने दी बधाई
कांग्रेस से समाजवादी पार्टी में शामिल होने से पहले, इमरान मसूद कांग्रेस के उपाध्यक्ष के पद पर थे और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सलाहकार परिषद के सदस्य थे। इमरान मसूद ने पहले समाजवादी पार्टी का दामन थामा था और फिर वे बहुजन समाज पार्टी के साथ जुड़ गए थे। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की तारीफ करने पर हाल ही में बीएसपी प्रमुख और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने अनुशासनहीनता के आरोप में उन्हें पार्टी से निकाल दिया था।
( PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
