आप भी किसी कंपनी के कर्मचारी होंगे ही तो ये खबर आप लिए बेहद जरूरी है। अक्सर देखा जाए तो अधिकतर सभी कर्मचारी अपनी कंपनी में एक्सट्रा काम को लेकर परेशान रहते होंगे। कर्मचारियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते एक कंपनी ने नई पहल की शुरूआत की है। तो आइए आपको बताते है ऐसी कौन सी और कहां की कंपनी है जो अपने कर्मचारियों की इतनी हितग्राही बन गई। New software
ये खबर खुशखबरी से कम नही है क्यों कि ऐसी भागदौड और ऑफिस के फ्रेशटेशन के बीच समय की कीमत वर्कर के लिए बहुत मायने रखती है। बहुत सारे लोग ऐसे भी होते है जो होम टाउन से न होकर बल्कि आउट आफ होम के होते है जिन्हें बनाने खाने से लेकर हर एक चीज का टाइम मैनेजमेंट खुद को तय करना होता लेकिन जब ऐसे में आफिस में एक्सट्रा काम आ जाता है तो कहीं न कहीं कुछ परेशानिया झेलनी पडती है।
Read also: 33 मिनट में निक्की का कत्ल, फिर लाश के साथ किया 44 किमी का सफर !
तो इसी बीच मध्य प्रदेश के इंदौर में एक सॉफ्टवेयर कंपनी काम औऱ जीवन को संतुलन बनाए रखने के लिए एक अनूठी पहल की शुरूआत की है। कंपनी ने ऑफिस के सभी सिस्टमस पर टाइम ट्रैकर लगाया है जो ड्यूटी का टाइम यानी आपकी शिफ्ट ओवर होते ही सिस्टम को खुद ब खुद लॉक कर देता है और कर्मचारियों को बताता है कि आपको अब घर चले जाना चाहिए क्यों कि ड्यूटी खत्म हो गई है। बता दें कि ये कपंनी मोबाइल एपलिकेशन डेवलपमेंट कंपनी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
