इंदौर: देश में पहली बार पोस्टल बैलेट के लिए बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर

MP Election Result: मध्य प्रदेश का इंदौर देश का पहली ऐसी जगह बनी जहां मतपत्र ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है।यहां गंजी कंपाउंड से नेहरू स्टेडियम तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है।मत पेटियों को ट्रक में रखवाकर रवाना किया गया।मतपत्र बीस से ज्यादा गाड़ियों में पूरी सुरक्षा के साथ नेहरू स्टेडियम पहुंचे।इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस मौजूद थी।

Read also-MP Election: वोटों की काउंटिंग से पहले भगवान का सहारा! मतगणना से पहले जानिए किस नेता ने कहां टेका मत्था

मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए रविवार सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती शुरू होगी।चुनाव अधिकारियों ने कहा कि तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है और केवल वैध पास रखने वालों को ही मतगणना केंद्रों में जाने की इजाजत होगी।सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। उसके बाद ईवीएम खोले जाएंगे।भोपाल के कलेक्टर आशीष सिंह ने पीटीआई वीडियो को बताया कि मतगणना के लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं।उन्होंने कहा, “मतगणना स्थल पर सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। चाहे सुरक्षा व्यवस्था से रिलेटेड इंतजामात हों या फिर जो दूसरे लॉजिस्टिक्स होते हैं, सारे हो गए हैं। सभी कर्मचारियों की ट्रेनिंग भी एक बार हो चुकी है।

( Source PTI )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *