International News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुष्टि की कि मेक्सिको और कनाडा से आयात पर 25 फीसदी टैरिफ मंगलवार से लागू होगा। ट्रंप के इस फैसले से दोनों देशों के बीच व्यापार को लेकर तनाव और बढ़ेगा। टैरिफ का उद्देश्य फ़ेंटेनाइल तस्करी, अवैध आप्रवासन और दोनों देशों के साथ अमेरिकी व्यापार असंतुलन जैसे मुद्दों का समाधान करना है।
Read Also: छत्तीसगढ़ सरकार ने 1.65 लाख करोड़ रुपये का बजट किया पेश
ट्रंप ने इस बात पर भी जोर दिया कि टैरिफ का उद्देश्य अमेरिकी विनिर्माण को प्रोत्साहित करना और विदेशी निवेश को आकर्षित करना है। अमेरिका के इस फैसले के जवाब में कनाडा और मैक्सिको ने जवाबी कार्रवाई की तैयारी की है। कनाडा ने 30 अरब डॉलर मूल्य के अमेरिकी सामानों पर टैरिफ लगाने की धमकी दी है। इसके बावजूद ट्रंप प्रशासन का कहना है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था और विनिर्माण क्षेत्र को मजबूत करने के लिए टैरिफ आवश्यक हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
