नेहरू की तस्वीर को ट्वीट कर कांग्रेस बोली- इंटरनेशनल लेवल पर ले गए योग, थरूर ने कहा- PM मोदी को भी मिले क्रेडिट

(प्रदीप कुमार )- International Yoga Day –अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कांग्रेस ने आज पंडित नेहरू को याद किया तो कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पीएम मोदी की तारीफ कर कांग्रेस को असहज कर दिया। बाद में कांग्रेस ने एक और वीडियो शेयर कर पीएम मोदी पर निशाना साधा
कांग्रेस पार्टी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज सुबह अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर नेहरू के योगासन की तस्वीर शेयर की। कांग्रेस ने लिखा कि “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर, हम पं. नेहरू को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने योग को लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।कांग्रेस की ओर से योग को लोकप्रिय बनाने में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के योगदान को याद किये जाने के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद शशि थरूर ने बड़ा बयान दे दिया….International Yoga Day 

Read also –अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रक्षा मंत्री ने INS विक्रांत पर किया योग, नौसेना और रक्षा कर्मी भी हुए शामिल

कांग्रेस के इस ट्वीट को कोट रीट्वीट करते हुए कांग्रेस के सांसद ने योगा को बढ़ाने के लिए पीएम मोदी के योगदान की सराहना करने की बात कही, शशि थरूर ने लिखा, ‘जरूर। हमें उनका भी धन्यवाद करना चाहिए जिन्होंने योग को पुनर्जीवित कर लोकप्रिय बनाया, इसमें हमारी सरकार, प्रधानमंत्री, विदेश मंत्रालय शामिल हैं। इन्‍होंने संयुक्त राष्ट्र के जरिए योग दिवस का अंतर्राष्ट्रीयकरण किया। मैं दशकों से कहता आ रहा है, योग हमारी सॉफ्ट पावर का अहम हिस्सा है। इसे मान्यता मिलने देखना अच्छा लगता है।’
हालांकि इसके बाद कांग्रेस ने एक और ट्वीट करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा।इस ट्वीट में एक वीडियो को साझा करते हुए कांग्रेस ने तंज कसा कि PM मोदी के पसंदीदा आसन मौनासन, जुमलासन, कैमरासन प्रचारासन, अनसुनासन, मोरासन,वस्त्रासन और मित्रासन है……International Yoga Day 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *