अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रक्षा मंत्री ने INS विक्रांत पर किया योग, नौसेना और रक्षा कर्मी भी हुए शामिल

(प्रदीप कुमार )- International yoga day-नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कोच्चि में भारत के पहले स्वदेशी विमान वाहक INS विक्रांत पर भारतीय नौसेना के कर्मियों के साथ योग किया और कई प्रतिभागियों से बातचीत की। बता दें इस कार्यक्रम के लिए कल से ही तैयारियां शुरू हो गई थी। इस दौरान तमाम नेवी ऑफिसर्स ने भी योग किया…….International yoga day
लगभग 700 नेवी ऑफिसर्स ने लिया भाग
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरिकुमार आज सुबह कोचीन शिपयार्ड में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के लिए आईएनएस विक्रांत पर नौसेना और रक्षा कर्मियों के साथ योग कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में कई महिलाओं सहित लगभग 700 कर्मियों ने भाग लिया। इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने योग प्रशिक्षकों को सम्मानित भी किया।
कोच्चि की दो दिवसीय यात्रा पर रक्षा मंत्री
रक्षामंत्री, कोच्चि की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। इस दौरान रक्षा मंत्री ने योग कार्यक्रम में भाग लेने के अलावा इंटीग्रेटेड सिमुलेटर कॉम्प्लेक्स (ISC) ‘ध्रुव’ का उद्घाटन किया। ISC ‘ध्रुव’ आधुनिक अत्याधुनिक स्वदेशी निर्मित सिमुलेटरों की मेजबानी करता है जो महत्वपूर्ण रूप से भारतीय नौसेना में व्यावहारिक प्रशिक्षण में वृद्धि करेंगे। इन सिमुलेटरों की परिकल्पना नेविगेशन, फ्लीट ऑपरेशंस और नेवल टैक्टिक्स पर रीयल-टाइम अनुभव देने के लिए की गई है। इन सिमुलेटरों का उपयोग मित्र देशों के कर्मियों के प्रशिक्षण के लिए भी किया जाएगा….International yoga day

Read also –अमेरिका दौरे पर गए PM मोदी ने वीडियो संदेश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की दी शुभकामनाएं

कॉम्प्लेक्स में परिकल्पित कई सिमुलेटरों में से, रक्षा मंत्री ने मल्टी-स्टेशन हैंडलिंग सिम्युलेटर (MSSHS), एयर डायरेक्शन एंड हेलीकॉप्टर कंट्रोल सिमुलेटर (ADHCS) और एस्ट्रो नेविगेशन डोम का दौरा किया। एआरआई प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली द्वारा निर्मित शिप हैंडलिंग सिमुलेटर को 18 देशों में निर्यात किया गया है। इंफोविजन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित एस्ट्रो नेविगेशन डोम भारतीय नौसेना में अपनी तरह का पहला है।केवल इतना ही नहीं,रक्षामंत्री ने विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस को चिह्नित करने के लिए हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण पोत INS जमुना पर आयोजित एक समारोह में कल रात पोर्ट ब्लेयर और मॉरीशस के इलेक्ट्रॉनिक नेविगेशन चार्ट भी जारी किए।
सुरक्षित नेविगेशन सुनिश्चित करने के लिए हाइड्रोग्राफर की सराहना की
वहीं इस संबंध में ट्वीट कर रक्षामंत्री ने कहा कि, विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस के अवसर पर, मैं हमारे समुद्रों में सुरक्षित नेविगेशन सुनिश्चित करने के लिए हाइड्रोग्राफरों की सराहना करता हूं। इलेक्ट्रॉनिक चार्ट उत्पादन और समुद्री सुरक्षा सूचना 24/7 के प्रचार में भारतीय नौसेना हाइड्रोग्राफिक विभाग का योगदान सागरमाला, उड़ान और मैरीटाइम इंडिया विजन 2030 जैसी राष्ट्र निर्माण गतिविधियों में उपयोगी रहा है।रक्षा मंत्री ने कहा, मुझे गर्व है कि भारतीय नौसेना ने हाइड्रोग्राफी के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के माध्यम से क्षेत्र में सभी के लिए Security and Growth for All in the Region- SAGAR के भारतीय दृष्टिकोण को बढ़ाया है…….International yoga day

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *