West Bengal News: पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के कालीगंज में सोमवार को बम विस्फोट में नौ साल की लड़की की मौत हो गई। पुलिस ने ये जानकारी दी।पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, कालीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बारोचंदगर में सोमवार दोपहर को हुए बम विस्फोट में लड़की कथित रूप से घायल हो गयी थी।
Read also- Israel-Iran War: पुतिन ने तेहरान के प्रति समर्थन जताने के लिए ईरानी के विदेश मंत्री से की मुलाकात
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पुलिस दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी।बनर्जी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं बारोचंदगर में विस्फोट में एक लड़की की मौत से स्तब्ध और बहुत दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं परिवार के साथ हैं।’’उन्होंने कहा, ‘‘ पुलिस दोषियों के खिलाफ यथाशीघ्र कड़ी एवं निर्णायक कानूनी कार्रवाई करेगी।’इस मामले में पुलिस अधिकारी ने कहा है कि “आज एक बच्ची की मौत हो गई, जिसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी गई है। हम निश्चित रूप से उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। इस मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। ’पुलिस अधिकारी ने कहा हम विस्फोट के कारणों की जांच कर रहे हैं।