Kerala News : केरल में मुन्नार के गुडारविला सरकारी हाई स्कूल के छात्रों और शिक्षकों को इलाके में जंगली हाथी के घुमने की वजह से इम्तिहान देने में काफी दिक्कत आ रही है। बच्चे घर से स्कूल जाने मेंं डर रहे हैं।लेकिन इसको लेकर वन विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) ने लोगों की सुरक्षा के लिए कई जरूरी कदम उठाए हैं..Kerala News
Read also-मॉरीशस में PM मोदी का जोरदार स्वागत, भारतीय प्रवासियों से की मुलाकात
पदयप्पा नाम के हाथी सहित जंगली हाथियों का झुंड अक्सर स्कूल परिसर के आसपास देखा जाता है। इससे वहां डर का माहौल है। ये हालात कई दिनों से बने हुए है। इससे परीक्षा के दौरान छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए आरआरटी को मैदान में आना पड़ा है।किसी भी तरह की हनहोनी को रोकने के लिए आरआरटी परीक्षा के दौरान स्कूल के बाहर लगातार मौजूद रहती है।
Read also- रेस्क्यू ऑपरेशन के 18वें दिन भी एसएलबीसी सुरंग में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश जारी, रोबोट की ली जा रही मदद
उनकी जिम्मेदारी स्कूल को सुरक्षा देने के अलावा स्ट्रांग रूम से स्कूल तक प्रश्नपत्रों के जाने के दौरान सुरक्षा मुहैया कराना है।छात्रों और शिक्षकों के जाने के बाद भी, आरआरटी अलर्ट मोड पर है। गर्मी की वजह से खाने और पानी की तलाश में हाथियों का आना-जाना तेज हो गया है।इलाके में जंगली हाथियों की समस्या से मुन्नार में आरआरटी हाई अलर्ट पर है। वो लोगों और छात्रों की सुरक्षा पक्की करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही है।