Jammu Kashmir: पीएम मोदी ने सेल्फी लेने के मेरे सपने को सच कर दिया-कारोबारी नाजिम नजीर

Jammu Kashmir: PM Modi made my dream of taking selfie come true - Businessman Nazim Nazir, PM Modi, Jammu Kashmir, Shrinagar news in hindi

Jammu Kashmir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुरुवार 7 मार्च को श्रीनगर में सार्वजनिक रैली में बातचीत के दौरान नाजिम ने उनके साथ सेल्फी लेने का अनुरोध किया। इस मांग को पूरा करते हुए पीएम मोदी ने उनके साथ सेल्फी ली और इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर किया।

Read Also: दुनिया मुश्किल जगह है, आज भी भारत के कुछ हिस्सों पर दूसरे देश का कब्जा है-विदेश मंत्री एस. जयशंकर

PM ने फोटो शेयर कर लिखा…

बता दें प्रधानमंत्री ने फोटो साझा करते हुए लिखा, “मेरे दोस्त नाजिम के साथ एक यादगार सेल्फी। मैं उसके अच्छे काम से प्रभावित हुआ। सार्वजनिक बैठक में उन्होंने एक सेल्फी का अनुरोध किया और उनसे मिलकर खुशी हुई। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।

कारोबारी नाजिम ने जाहिर की अपनी खुशी

नाजिम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सेल्फी खींचकर उनका सपना साकार कर दिया। नाजिम ने पीएम मोदी से मुलाकात कराने के लिए प्रशासन का आभार जताया। पुलवामा जिले के युवा लड़के के कोशिश की सराहना करते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि नाजिम मधुमक्खी पालन क्षेत्र में ‘मीठी क्रांति’ लाए हैं।

Read Also: Tamil Nadu: पीएम मोदी नीतियों में बदलाव करके महिलाओं की मजबूती के लिए काम कर रहे हैं-आर.एन. रवि

कारोबारी नाजिम नजीर ने कहा कि मैं बहुत शुक्रगुजार हूं प्रशासन का जिन्होंने ये फसिलिटेट किया। और मैं बहुत ही खुशकिस्मत हूं कि मुझे ये अपॉर्चुनिटी मिली कि मैं प्रधानमंत्री से मिला। मैंने उनको ये बताया कि हमारे यूथ को आगे बढ़ना चाहिए और अपना संदेश दिया कि मधुमक्खी पालन के पेशे को एक अच्छा मंच मिलना चाहिए ताकि ये आगे बढ़ सके। हमें लाभ पहुंचाएं और तेजी से बढ़ें। उसने कहा कि मैंने 2023 में मोदी जी के फोटो के साथ एक तस्वीर क्लिक की थी। मैंने उस समय डेमो सेल्फी क्लिक ले ली तो आज हकीकत में वो सर आप कर दीजिए और उन्होंने कर के दिखाया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *