Jammu News: जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में रविवार शाम आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर गोलीबारी की, जिससे तीन महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत हो गई।घायलों की संख्या भी 33 से बढ़कर 43 हो गई है।शिव खोड़ी मंदिर से कटरा जा रही 53 सीटों वाली बस गोलीबारी के बाद गहरी खाई में गिर गई। ये घटना पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास शाम करीब छह बजकर 15 मिनट पर हुई।
Read also-PM Modi Oath Ceremony: कौन बना कैबिनेट मंत्री, किसे मिला राज्यमंत्री का दर्जा ये रही मोदी 3.0 कैबिनेट की लिस्ट
रियासी के डीजी विशेष महाजन ने कहा, “इस दुखद घटना में नौ लोगों की जान चली गई और 43 लोग घायल हो गए। कुछ को मामूली चोटें आई हैं जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल हैं। हमने 23 घायलों को जीएमसी, 11 को नारायण अस्पताल और नौ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मौके पर मौजूद है और मामले की जांच कर रही है।”
Read also-मौसम ने ली करवट, कहीं लू का अलर्ट तो कहीं बारिश का अनुमान, जानें कैसा है मौसम का मिजाज..
डीसी, रियासी महाजन ने बताया कि इस दर्दनाक हादसे में हमारे नौ लोग अपने हाथ से जान गंवा बैठे हैं। उसके अलावा 43 लोगों के घायल होने की खबर है। कुछ लोगों के मामूली चोटें आई हैं, कुछ की चोटें गंभीर हैं। हमने 23 जीएमसी में 23 लोगों को भेजा है। 11 लोग नारायण अस्पताल में उपचार करा रहे हैं और नौ लोग जिला अस्पताल जहां हम खड़े हैं इलाज करा रहे हैं।
आपको बता दें कि अचानक हुई फायरिंग से चालक ने संतुलन खो दिया और बस लगभग 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी।जम्मू संभाग में पिछले कुछ वर्षों से आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं। राजोरी-पुंछ में सेना पर कई हमले किए गए।इससे पहले 13 मई 2022 को भी कटरा से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस में स्टिकी बम लगाकर हमला किया गया था। बस में आग लगने से तीन श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई थी जबकि कई श्रद्धालु घायल हो गए थे ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
