Jewelers News: ऑल इंडिया जेम एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल (जीजेसी) ने मंगलवार को ऐलान किया कि वो ‘वन नेशन, वन गोल्ड रेट’ को लागू करने के लिए काम कर रही है। इसका मकसद देश के अलग-अलग इलाकों में वर्तमान में अलग-अलग सोने की कीमतों को एक समान करना है।जीजेसी सचिव मितेश धोरडा ने 22 अक्टूबर से नौ दिसंबर तक चलने वाले सालाना गोल्ड फेस्टिवल ‘लकी लक्ष्मी’ के शुभारंभ पर कहा, “हम एक ही रेट पर सोना इंपोर्ट करते हैं, लेकिन घरेलू खुदरा कीमतें एक शहर से दूसरे शहर में अलग-अलग होती हैं। हम चाहते हैं कि पूरे देश में एक ही रेट लागू हो।”
Read also-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सिटीबैंक के सीईओ से मुलाकात कर दिया बड़ा बयान
काउंसिल, जिसने पहले ही अपने सदस्यों के साथ 50 से ज्यादा बैठकें की हैं, इस पहल के लिए 8,000 से ज्यादा जौहरियों को साथ लाने में सफल रही है।जीजेसी फिलहाल इंडस्ट्री क सभीे स्टेकहोल्डरों को समझाने पर फोकस कर रही है।धोरदा ने कहा, “हम अपने सदस्यों को व्हाट्सएप ब्रॉडकास्ट ग्रुपों के जरिए पहले से ही रिकमेंडेड रेट बता रहे हैं। हमारा टारगेट कम से कम चार-पांच लाख ज्वैलर्स तक स्टेप बाई स्टेप तरीके से पहुंचना है।” उन्होंने कहा कि गुजरात में इसे लागू कराना खास तौर पर चैलेंजिंग रहा है।
Read also-दिल्ली में प्रदूषण के चलते GRAP-1 के बाद GRAP-2 भी हो गया लागू, आज से लगीं ये पाबंदियां
रिटेलर और मैन्युफैक्चरर समेत 3,500 सदस्यों के साथ 2005 में स्थापित जीजेसी को छह महीने के अंदर प्रोसेस को व्यवस्थित करने की उम्मीद है। परिषद अपने 4,200 एफिलिएटेड एसोसिएशन के साथ चेन स्टोर और व्यक्तिगत ज्वैलर्स दोनों के साथ जुड़ रही है।इस बीच लकी लक्ष्मी उत्सव में 1,500 रिटेलरों और आठ-नौ चेन स्टोर की भागीदारी होगी, जिसमें 10 करोड़ रुपये के पुरस्कार दिए जाएंगे। त्योहार के दौरान सोने पर 25,000 रुपये से ज्यादा खर्च करने वाले ग्राहकों को निश्चित पुरस्कार मिलेंगे।बॉलीवुड अभिनेत्री मुग्धा गोडसे सीनियर जीजेसी सदस्यों के साथ लॉन्च कार्यक्रम में शामिल हुईं।