Jhelum River Accident: शवों की तलाश के लिए जारी रहेगा ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन

Jhelum River Accident: Joint search operation will continue to find dead bodies, srinagar-general,Jammu Kashmir News, Jhelam River, Kashmir News, Jhelum River Accident, boat Capsizing in kashmir, Jhelum River Rescue, Jammu Kashmir News, Jammu Kashmir Latest News,Jammu and Kashmir news

Jhelum River Accident: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में हुए झेलम नाव हादसे में लापता शवों की तलाश के लिए ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा। एसडीआरएफ अधिकारी ने जानकारी दी। एसडीआरएफ के डिप्टी सुपरिटेंडेंट मुजफ्फर अहमद ने मीडिया से कहा कि बुधवार 17 अप्रैल को सर्च ऑपरेशन फिर से शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि वे लापता तीन शवों को बरामद करने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं और शवो के मिलने तक ऑपरेशन जारी रहेगा।

Read Also: Hepatitis: भारत पर मंडरा रहा इस बीमारी का कहर, इस बीमारी की चपेट में हैं करोड़ो लोग

गंडबल नौगाम इलाके में मंगलवार सुबह करीब आठ बजे एक वान झेलम नदी में पलट गई, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। नाव में ज्यादातर स्कूली बच्चे सवार थे। एसडीआरएफ डिप्टी सुपरिटेंडेंट मुजफ्फर अहमद ने कहा कि रातभर की निगरानी के बाद आज सुबह तकरीबन छह बजे हमने यहां पर ज्वाइंट कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू किया जिसमें एसडीआरएफ के अलावा एनडीआरएफ और रिवर पुलिस शामिल है। तो हमने एक कॉम्बिंग ऑपरेशन को फिर से शुरू किया सुबह छह बजे से और अब तक वो कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है। तीन लापता शव हैं उनको हम बरामद करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अभी तक हमें कोई सफलता नहीं मिली तो ये ऑपरेशन हमारा जारी रहेगा और हमने पूरा ये इरादा बनाकर रखा है कि हम तब तक ये ऑपरेशन जारी रखेंगे जब तक हम इन शवों को बरामद नहीं करेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *