Hepatitis: भारत पर मंडरा रहा इस बीमारी का कहर, चपेट में हैं करोड़ो लोग

Hepatitis: This disease is wreaking havoc on India, crores of people are affected, Hepatitis, WHO Report, Viral Hepatitis, Viral Hepatitis causes, Viral Hepatitis treatment, Viral Hepatitis symptom, Health, LIfestyle,

Hepatitis: भारत में वायरल हेपेटाइटिस बी एक चिंता बन गया है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन का कहना है कि 0.55 करोड़ लोग हेपेटाइटिस सी से पीड़ित हैं और 2.9 करोड़ लोग हेपेटाइटिस बी से पीड़ित हैं। भारत दुनिया में हेपेटाइटिस के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

Read Also: PCOS: क्या है पीसीओएस ? लक्षण और इससे बचने के उपाय..

रिपोटर्स की बात करें तो 2022 में 50 हजार मामले हेपेटाइटिस बी से सामने आए थे। वहीं, अब तक 1.4 लाख लोगों में हेपेटाइटिस सी पाया गया है। 1.23 लाख लोगों की इस बीमारी के कारण जान भी जा चुकी है। यह बीमारी एक इंसान से दूसरे में फैलती है। यह बीमारी इंजेक्शन या ब्लड ट्रांसफ्यूजन से भी फैलती है। हेपेटाइटिस बी से पीलिया और उल्टी हो सकती है, जिससे बीमारी जल्दी फैलती है। साथ ही लिवर की बीमारी होने की संभावना भी बढ़ जाती है। वहीं, पीलिया और थकान दोनों हेपेटाइटिस सी के लक्षण हैं। इंफेक्टेड व्यक्ति शुरू में इसका पता नहीं लगा सकते क्योंकि वे असिम्प्टोमेटिक होते हैं।

Read Also: Health: अगर गले में है खराश तो हो जाएं सावधान, आप भी हो सकते हैं इस बीमारी के शिकार

प्रति वर्ष 1.3 मिलियन लोगों की हेपेटाइटिस की वजह से मौत हो जाती है। यह टीबी से मरने वाले लोगों के समान है। एक रिपोर्ट के अनुसार विश्व भर में लगभग 304 मिलियन लोग हेपेटाइटिस बी और सी से पीड़ित हैं। इस मामले को रोकना बेहद जरुरी है, इसलिए इसे लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाया जाना चाहिए। भारत में हेपेटाइटिस बी के केवल 2.4 प्रतिशत और हेपेटाइटिस सी के 28 प्रतिशत मामलों का निदान किया गया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *