America: भारत में ये मोदी युग चल रहा है- अमेरिकी थिंक-टैंक एक्सपर्ट सदानंद धूमे

America: This Modi era is going on in India - American think-tank expert Sadanand Dhume, America, BJP, Lok Sabha Elections 2024, Politics, Congress, Rahul Gandhi, Narendra Modi, India, Indira Gandhi, American think-tank expert Sadanand Dhume

America: अमेरिकी (America) थिंक-टैंक एक्सपर्ट सदानंद धूमे ने कहा कि भारत में मोदी युग है। उन्होंने कहा कि भारत में 1960 के दशक की शुरुआत के बाद से ऐसा पहली बार होगा कि कोई सत्तारूढ़ पार्टी लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय चुनाव जीतने के लिए तैयार दिख रही हो।

Read Also: Hepatitis: भारत पर मंडरा रहा इस बीमारी का कहर, इस बीमारी की चपेट में हैं करोड़ो लोग

अमेरिकन (America) एंटरप्राइज इंस्टीट्यूट थिंक टैंक के सदानंद धुमे ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि दुनिया में राजनैतिक लोगों का बोलबाला रहता है जैसे 2015 से अमेरिका में डॉनल्ड ट्रम्प का युग रहा है फिर चाहे वे सत्ता में हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि भारत के नजरिए से 2013 के आस-पास से साफ तौर पर मोदी युग आ गया है। सदानंद धूमे ने कहा कि जहां तक ​​भारतीय राजनीति का सवाल है, इंदिरा गांधी के बाद से राष्ट्रीय स्तर पर वास्तव में किसी का वर्चस्व नहीं रहा है।

Read Also: Health: अगर गले में है खराश तो हो जाएं सावधान, आप भी हो सकते हैं इस बीमारी के शिकार

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार ने आर्थिक मोर्चे पर काफी अच्छा काम किया है। पीएम मोदी की लोकप्रियता बहुत ज्यादा बनी हुई है और यहीं वजह है कि भारतीय राजनीति में विपक्ष खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि पहले 2014 और फिर 2019 में कांग्रेस लगातार दो निराशाजनक प्रदर्शनों के बाद भी एकजुट नहीं हो पाई है। ऐतिहासिक रूप से भारत लंबे समय से एक ऐसा देश रहा है जिसमें केवल एक राष्ट्रीय पार्टी के लिए जगह रही है। उन्होंने कहा कि 60, 70, 80 के दशक में कांग्रेस का राज था और अब उस पर बीजेपी का बोलबाला है, हालांकि ये उतना नहीं है जितना कांग्रेस का हुआ करता था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *