J&K Vidhan Sabha: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज भी सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भारी हंगामा हो गया।आर्टिकल 370 बहाली के प्रस्ताव पर हुए इस हंगामे को लेकर मार्शलों ने कार्यवाही करते हुए कई विधायकों को विधानसभा से बाहर निकाल दिया गया। मार्शलों ने बारामूला लोकसभा सीट से सांसद इंजीनियर राशिद के भाई खुर्शीद अहमद शेख को भी विधानसभा से बाहर निकाल दिया गया।
Read Also: Sports: भारतीय बल्लेबाज के. एल. राहुल का खराब प्रदर्शन जारी, 10 रन बनाकर हुए आउट
दरअसल जम्मू कश्मीर सदन में BJP विधायक लगातार आर्टिकल 370 को लेकर लाए गए प्रस्ताव का विरोध कर रही है। सत्र शुरू होते ही BJP विधायक खड़े हो गए और PDP और स्पीकर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे ।इसके बाद मार्शलों ने कार्रवाई की और भारी हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।वहीं जम्मू कश्मीर विधानसभा में हुए हंगामें को लेकर जबरदस्त राजनीतिक गहमागहमी देखने को मिल रही है। BJP नेताओं ने महाराष्ट्र और झारखंड चुनावी प्रचार के दौरान इस मुद्दे को गरमाते हुए विरोधियों पर हमला बोला है। आज महाराष्ट्र चुनावी दौरे पर रहे PM मोदी ने भी विरोधियों को निशाने पर लेते हुए कहा कि कश्मीर में कुछ नहीं कर पाओगे, आर्टिकल 370 की वापसी कभी नहीं होगी।
Read Also: BJP: सियासी लड़ाई केजरीवाल के ऐशो-आराम पर आई
इस मुद्दे पर BJP लगातार कह रही है कि ये लोग देश और संविधान का अपमान कर रहे हैं और सिर्फ जनता को गुमराह करने के लिए इस तरीके के प्रस्ताव ला रहे हैं। वहीं महाराष्ट्र के चुनावी दौरे पर रहे गृहमंत्री अमित शाह ने भी आर्टिकल 370 को लेकर विरोधियों को घेरते हुए जोरदार बयान दिया है। महाराष्ट्र की चुनावी रैली में विरोधियों को सीधा मैसेज देते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि इन लोगों की चार पुश्तें भी आएंगी तो 370 को वापस नहीं ला सकेंगी। बहरहाल जम्मू कश्मीर विधानसभा में हुए हंगामे का असर अब चुनावी राज्यों महाराष्ट्र और झारखंड की राजनीति में देखने को मिल रहा है।
