अनंत-राधिका की शादी में शाहरुख खान से मिले जॉन सीना, SRK के साथ फोटो शेयर कर कह दी बड़ी बात

John Cena Post For SRK:

John Cena Post For SRK: हॉलीवुड के मशहूर एक्टर और रेसलर जॉन सीना ने अनंत-राधिका की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी से एक तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की है. इस फोटो में उनके साथ शाहरुख खान दिखाई दे रहे हैं।हॉलीवुड एक्टर और पूर्व प्रोफेशनल रेसलर जॉन सीना का कहना है कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने के लिए भारत में उनके लिए “अवास्तविक 24 घंटे” थे, जो एक ऐसा अनुभव था जिसने उन्हें भारतीय सुपरस्टार शाहरुख खान से मिलने का मौका दिया।

Read Also: ‘राहगीरी’ कार्यक्रम में शामिल हुए CM सैनी, पौधारोपण कर परिवहन मंत्री संग चलाई साइकिलॉ

सोशल मीडिया में वायरल हुआ पोस्ट-  अपने एक्स पोस्ट में, जॉन सीना ने कहा कि शुक्रवार के भव्य समारोह में कई ना भूलने वाले पलों में से एक शाहरुख से मिलना और उन्हें ये बताना था कि उन्होंने उनके जीवन पर “पॉजिटिव इफेक्ट डाला है ।”अवास्तविक 24 घंटे। अंबानी परिवार की बेजोड़ गर्मजोशी और आतिथ्य के लिए बहुत आभारी हूं।जॉन सीना ने शनिवार को अपनी एक तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “इतने सारे अविस्मरणीय क्षणों से भरा एक अनुभव जिसने मुझे अनगिनत नए दोस्तों से जुड़ने का मौका दिया, जिसमें @iamsrk से मिलना और उन्हें व्यक्तिगत रूप से यह बताना भी शामिल है कि उनका मेरे जीवन पर कितना पॉजिटिव इफेक्ट पड़ा है।”

Read Also: अब निकलेगा IAS पूजा खेडकर का रौब, पुलिस ने जब्त की लग्जरी कार

मुकेश अंबानी को कही ये बात-  रिटायर्ड डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत की बचपन की प्रेमिका राधिका, फार्मा टाइकून वीरेन और शैला मर्चेंट की बेटी की शादी के लिए इनवाइटेड इंटरनेशनल गेस्ट में से एक थे।विवाह से पहले ‘ढोल’ की थाप पर नाचते जॉन सीना की तस्वीरें और वीडियो, साथ ही अपने कुश्ती के दिनों का फेमस प्रोवेकेटिड जेस्स्चर “यू कैन्ट सी मी” करते हुए भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *