रेवाड़ी : दिल्ली- जयपुर हाईवे पर किसानों का आंदोलन जारी है। सोमवार को भी हालात तनावपूर्ण हैं। सहाबी पुल पर पुलिस फोर्स तैनात हैं वहीं पुल के नीचे किसानों का जत्था डाटा हुआ है।
फिलहाल हाईवे पर लंबा जाम लगा हुआ है, पुलिस व आंदोलनकारियों ने अपना-अपना मोर्चा संभाला हुआ है। एनएच 48 पर भारी संख्या में आंदोलनकारी किसान एकत्रित हैं।
वहीं, देर रात तक पुलिस फोर्स रुक-रुक कर फोर्स ने आंसू गैस के गोले दागती रही। किसानों के आंदोलन को देखते हुए रेवाडी पुलिस ने वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-48 पर साबी पुल मसानी पर यातायात बाधित होने को देखते हुए जिला पुलिस ने रेवाडी की तरफ से दिल्ली व गुरुग्राम जाने वाले वाहन चालकों के लिए ट्रैफिक डायवर्जन किया हुआ है।
Also Read किसान आंदोलन के 38वें दिन फिर एक किसान ने की आत्महत्या, छोड़ा सुसाइड नोट
ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि यातायात प्रभावित होने की वजह से इन दोनों शहरों के लिए बीच की यात्रा करने वाले वाहन चालक रेवाडी से वाया पटौदी होकर गुरुग्राम, दिल्ली अपनी यात्रा कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त रेवाडी से एन.एच 71 से होकर कुलाना से पटौदी गुरुग्राम होकर दिल्ली अपनी यात्रा कर सकते हैं तथा दिल्ली से जयपुर जाने वाले वाहनो के लिए कापडीवास बोर्डर से धारूहेड़ा के 75 फुटा रोड से डायवर्जन दिया गया है।
यहां से डायवर्ट होने वाले वाहन भिवाड़ी, टपूकड़ा, तिजारा, किशनगढ़-खैरथल, ततारपुर चौराहा होते हुए कोटपूतली में एनएच-48 पर पहुंच सकते हैं।
आपको बता दें, रविवार को जयसिंहपुरा खेड़ा बार्डर पर तीन किसान कानूनों के खिलाफ धरने पर बैठे किसानों के जत्थे ने दिल्ली कूच किया, वहां पर लगे पुलिस बैरिकेड्स तोड़कर हाईवे से दिल्ली के लिए निकले थे।
इस दौरान पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागने के साथ-साथ हल्का बल प्रयोग किया। जिससे कई घंटे तक पुलिस व किसानों के बीच जोर-आजमाइश चलती रही।
किसान दिल्ली जाने की जिद्द पर अड़े रहे तथा पुलिस उन्हें रोकने का प्रयास करती रही, इससे पहले 31 दिसंबर की शाम को दिल्ली गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार मजेंद्र सिंह सिरसा की अगुवाई में जयसिंहपुर खेड़ा बार्डर के बैरिकेड्स तोड़कर आगे बढ़े किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करने के साथ वाटर केनन का प्रयोग किया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

