Kisan Andolan: हरियाणा के चरखी दादरी में खाप पंचायतों ने संयुक्त किसान मोर्चा ( SKM ) व अन्य किसान संगठनों को एकजुट होकर किसानों की लड़ाई लड़ने की नसीहत देते हुए किसान आंदोलन पार्ट-2 को मजबूत करने की बात कही है। अगर किसान संगठन 16 मार्च तक एकजुट नहीं हुए तो पंचायत खापों को अपने पक्के मोर्चे रहने या खत्म करने पर निर्णय लेना पड़ेगा और फिर अपने स्तर पर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।
Kisan Andolan: किसानों के पक्के मोर्चे रहेंगे या नहीं ?
चरखी दादरी में दिल्ली रोड पर नेशनल हाईवे 152डी के समीप चल रहे धरने पर फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अगुवाई में कई खाप प्रतिनिधियों ने पिछले दिनों कई स्थानों पर हुई सर्वखापों के निर्णय के बारे मंथन किया है। किसानों के धरने पर हरियाणा में कई स्थानों पर खापों के निर्णयों की जानकारी देते हुए SKM सहित देशभर के किसान संगठनों को एक मंच पर लाने की बात कही गई है। इसके साथ ही चेतावनी दी है कि 16 मार्च तक सभी किसान संगठन एकजुट होकर किसान आंदोलन पार्ट-2 को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाएं, नहीं तो खाप पंचायतें किसानों के चल रहे धरनों को बंद कर देंगी। इस दौरान कई राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने किसानों के धरने को समर्थन दिया।
Read Also: lectoral bonds- चुनावी बॉन्ड में 60 प्रतिशत फंडिंग बीजेपी को मिली है- प्रियंका चतुवेर्दी
फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने कहा कि हरियाणा में कई स्थानों पर हुई खाप पंचायतों ने किसान संगठनों को एक मंच पर लाने की कवायद शुरू की है। किसान आंदोलन पार्ट-2 को और भी मजबूत करने के लिए पंचायत खापों ने किसानों को एकजुट करने की मुहिम चलाई है ताकि किसानों की मांगों को पूरा करवाने के लिए सब मिलकर लड़ाई लड़ें। अगर किसान संगठन एकजुट नहीं हुए तो 16 मार्च के बाद सर्वखाप महापंचायत धरने को खत्म करने का भी निर्णय ले सकती हैं।