World Pharmacist Day: डॉक्टर को दूसरा भगवान कहा जाता है क्योंकि ये हमें नया जीवन प्रदान करते हैं। सही दवाओं को सुरक्षित ढंग से प्रयोग करने के लिए बढ़ावा हमारे फार्मासिस्ट देते हैं। इसी वजह से उनको भगवान का दूत भी कहा जाता है क्योंकि डॉक्टर अगर इलाज करता है तो फार्मासिस्ट रोगी की हालत को बेहतर करने के लिए दवाइयां उपलब्ध कराता है। उनके कामों और समर्पण के लिए हर साल 25 सितंबर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस (World Pharmacist Day) मनाया जाता है।
Read Also:J&K Elections: दूसरे फेज की वोटिंग में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं महिलाएं
क्या है इस दिन का इतिहास-
यह दिन पहली बार वर्ष 2009 में मनाया गया था। इस दिन को मनाने की मांग वर्ष 2000 में इंटरनेशनल फार्मास्यूटिकल फेडरेशन (FIP) द्वारा इस्तांबुल में आयोजित एक सम्मेलन में रखी गई थी। 25 सितंबर को तब विश्व फार्मासिस्ट दिवस (World Pharmacist Day) के रूप में मनाने की मंजूरी मिली । मंजूरी मिलने के बाद वर्ष 2009 में इस दिन को मनाया गया।
क्या है इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य ?
इस दिन (World Pharmacist Day) को मनाने के पीछे का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है ताकि लोगों को स्वास्थ्य संबंधी लापरवाहियों के बारे में जागरूक किया जा सके । साथ ही वैश्विक स्तर पर पेशे को बढ़ावा देना और युवा को इस क्षेत्र की तरफ आकर्षित करना। साथ ही इस दिन को मनाने की मांग इसलिए भी की गई थी ताकि हेल्थकेयर कर्मियों को उनके काम के लिए सम्मानित किया जाए।
Read Also: हरियाणा में कांग्रेस पर बरसे PM मोदी, कहा- कांग्रेस भ्रष्टाचार की जन्मदात्री है
स्वास्थ्य विभाग के महत्वपूर्ण स्तंभ है फार्मासिस्ट
कोरोना काल में जब सारी दुनिया महामारी से जूझ रही थी तब डॉक्टर और फार्मासिस्ट (Pharmacist) ने अपने स्वास्थ्य की फिक्र ना करके रोगी को ठीक करने पर ध्यान दिया। इन्हें स्वास्थ्य विभाग का महत्वपूर्ण स्तंभ इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि किसी बीमारी की दवाई के लिए ये फार्मासिस्ट घंटों-घंटों मेहनत करते है ताकि रोगी को बचाया जा सके। आज के समय में लगभग हर बीमारी का इलाज संभव है, जरा सोचिए कैसे ? फार्मासिस्ट के कारण। कोई नई दवा तैयार करनी और तैयार करने के बाद सुरक्षित ढंग से उसे बाजार तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी इन फार्मासिस्ट (Pharmacist) की ही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
