(आकाश शर्मा) Lalu yadav meet CM Nitish kumar –21 जून बुधवार को लालू यादव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने सीएम आवास पर पहुंचे। विपक्षी बैठक पर भी चर्चा हुई।
विपक्षी एकता की बैठक से पहले बुधवार देर रात राजद सुप्रीम लालू प्रसाद यादव अचानक सीएम आवास पहुंच गए। वहां उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की। उनका हालचाल जाना। लंबे अरसे के बाद अचानक सीएम आवास पहुंचे लालू प्रसाद 22 मिनट तक वहां रहे। इस दौरान सीएम नींतीश कुमार के स्वास्थ्य के बारे में बातचीत की। विपक्षी एकता की बैठक को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई।
Read also-मणिपुर हिंसा पर 24 जून को केंद्रीय गृह मंत्री ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
किडनी ट्रांसप्लांट के बाद स्वस्थ , राजनीतिक घटनाक्रम पर रखते हैं नजर
किडनी ट्रांसप्लांट करवाकर पटना लौटे लालू प्रसाद पहले से अधिक स्वस्थ नजर आ रहे है। लालू बिहार की हर गतिविधि पर नजर रखते हैं। विपक्षी एकता की बैठक पर लालू प्रसाद पूरी नजर बनाए हुए है। उन्हें सीएम नीतीश कुमार की तबीयत के बारे में पता चला तो फौरन उनसे मिलने सीएम आवास पहुंच गए। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य कारणों से सीएम नीतीश कुमार चेन्नई दौरे पर नहीं जा पाए थे और कैबिनेट की बैठक भी कैंसिल कर दी थी। सीएम हाउस में लालू प्रसाद यादव करीब आधे घटे तक रहे. लालू प्रसाद यादव ने बैठक की तैयारियों की पूरी जानकारी ली।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

