न्याय के मंदिर में झूठ हार गया और सच्चाई की जीत हुई- गोपाल कांडा

HARYANA NEWS- सिरसा के विधायक, पूर्व गृह राज्य मंत्री हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा मंगलवार रात सिरसा पहुंचे। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 11 साल पुराने गीतिका मामले में मंगलवार को बरी कर दिया। फैसले के बाद विधायक गोपाल कांडा सपरिवार सिरसा पहुंचे। सिरसा में उनके समर्थकों ने विधायक गोपाल कांडा का स्वागत किया। गोपाल कांडा ने हिसारिया बाजार स्थित पार्टी कार्यालय में स्थापित भगवान शिव की प्रतिमा के समक्ष शीश नवाया। वे बाबा बिहारी जी की समाधि और संत श्री बाबा तारा जी की समाधि पहुंचे। उन्होंने समाधि पर धोक लगाई और प्रसाद ग्रहण किया।Gopal Kanda:कोर्ट से बरी होने के बाद सिरसा में समर्थकों ने बांटे लड्डू, ढोल  की थाप पर जमकर नाचे, की आतिशबाजी - Gopal Kanda: After Being Acquitted By  The Court, Supporters ...
पत्रकारों से बात करते हुए विधायक HLP सुप्रीमों गोपाल कांडा ने कोर्ट के फैसले को सच्चाई की जीत बताया। उन्होंने कहा कि न्याय के मंदिर में झूठ हार गया और सच्चाई की जीत हुई। गोपाल कांडा ने सभी समर्थकों, शुभचिंतकों और HLP कार्यकर्ताओं का आभार जताया। सिरसा के जन जन ने हर संघर्ष में उनका साथ दिया है। इसके लिए वे दिल से सभी के आभारी हैं।

Who is Gopal Kanda, once rape accused MLA and kingmaker for BJP in Haryana?  | The News Minute
गोपाल कांडा ने कहा कि सिरसा के विकास कार्यों और सेवा के कार्यों में तेजी आएगी। पहले भी सिरसा के विकास कार्य नहीं रुके। पार्टी के विस्तार को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लोकहित में ही HLP का गठन हुआ है। HLP की शीघ्र ही बड़ी बैठक होगी जिसके बाद विस्तार की रणनीति तय की जाएगी।

Read also-एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में राउज़ एवेन्यु कोर्ट का बड़ा फैसला, मुख्य आरोपी हरियाणा के पूर्व गृहराज्य मंत्री गोपाल कांडा को किया बरी

HLP NDA का हिस्सा है,देश में बहुमत से NDA की सरकार फिर बनेगी
HLP सुप्रीमों गोपाल कांडा ने NDA में शामिल होने के सवाल पर कहा कि आज दुनिया भर में भारत का डंका बज रहा है। दुनिया भारत का लोहा मान रही है। NDA को उनका बिना शर्त समर्थन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA सरकार में विश्व में भारत बुलंद हुआ है। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा लोकहित पार्टी NDA के साथ है और देश में बहुमत से NDA की सरकार फिर बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *