Bangladesh Crisis: बांग्लादेश के हालात पर विपक्ष ने केंद्र सरकार का समर्थन किया है। मंगलवार को केंद्र सरकार ने संसद भवन में सर्वदलीय बैठक बुलाई थी जिसमें बांग्लादेश के हालात पर चर्चा हुई।सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि विदेश नीति के मामलों पर राष्ट्रीय हित सबसे ऊपर होना चाहिए। उन्होंने कहा, “हमें बांग्लादेश के लोगों के साथ खड़े होना चाहिए।”
Read also-आज भी नहीं मिली बेल, सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला रखा सुरक्षित
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने भी बांग्लादेश में कट्टरपंथियों की सत्ता में वापसी पर चिंता जाहिर की।टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने बताया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही इस मुद्दे पर केंद्र को समर्थन दे चुकी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जो भी कदम उठाएगी. पश्चिम बंगाल की सरकार उनके साथ है।
TMC सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने कही ये बात –पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कल ही कहा था कि हम बांग्लादेश की स्थिति पर सरकार को पूरा समर्थन देंगे। विरोध करने की कोई वजह नहीं है। केंद्र जो भी कदम उठाए, सरकार को ममता बनर्जी को भी बताना चाहिए ताकि वो ठीक से लागू हो सके।”
Read also-Delhi Weather: दिल्ली एक बार फिर होगी पानी-पानी, मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार अगले 72 घंटे भारी !
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम का बयान आया सामने – बांग्लादेश में इस तरह की तबाही और हिंसा को देखना बहुत चिंताजनक है। हमारी पहली चिंता वहां हमारे नागरिकों की सुरक्षा और हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा है और भविष्य में वहां किस तरह की सरकार होगी, क्या वे हमारे साथ अच्छा व्यवहार करेंगी या नहीं या कट्टरपंथी सरकार होगी जो हमारे लिए अच्छा नहीं है, इसलिए हमें स्थिति पर नजर रखनी होगी। लेकिन हम पूरी तरह से सरकार के साथ हैं, मुझे लगता है कि सरकार ने सुबह हमारी पार्टी के नेताओं को जानकारी दी और हम राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में पूरी तरह से सरकार के साथ हैं।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
