Lok Sabha Polls 2024:TMC ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, सभी 42 सीटों पर अकेले लड़ेगी चुनाव

Cm Mamta on Bjp

Lok Sabha Polls 2024:लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दल तैयारी में लगे हुए है ।तृणमूल कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 42 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कार दी है।(TMC) तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को अपने नाम के ऐलान के साथ विपक्षी गठबंधन इंडिया को भी तगड़ा झटका लगा है।

Read also-भरूच सीट AAP को देने में मायूसी हुई लेकिन गठबंधन के तहत समझौता किया-जयराम रमेश

TMC ने यूसुफ पठान को टिकट दिया…

तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल  की सभी 42 सीटों पर लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की  घोषणा कर दी है। TMC16 मौजूदा सांसदों को फिर से उम्मीदवार बनाया है।और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान और कृति आजाद जैसे कई नए चेहरों को पार्टी में जगह दी गई है । TMC ने 12 महिलाओं उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है ।  लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने बहरामपुर सीट से क्रिकेटर यूसुफ पठान(Yusuf Pathan) को अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ मैदान में उतारा है।

TMC ने जारी की उम्मीदवारों की सूची

लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है।2 मार्च को भाजपा ने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी।वही कांग्रेस ने पहली सूची में 39 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था।रविवार को विपक्षी गठबंधन इंडिया को तगड़ा झटका लगा।जब टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने सभी42 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

TMC अकेले चुनाव लड़ेगी

इस लिस्ट के साथ ये भी साफ हो गया  कि TMC कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगी।सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस व टीएमसी के बीच पिछले दो महीने से जुबानी जंग चल रही थी।दोनो ही दलों के बीच सहमति नहीं बन सकी।टीएमसी जहां कांग्रेस को 2 सीटें देना चाहती थी।वहीं कांग्रेस 10 से 12 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती थी।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *