Lok Sabha Election: सरकार में आए तो 30 लाख सरकारी नौकरियां देंगे – राहुल गांधी ने बोल दी बड़ी बात

Rahul Gandhi  Bellary Rally

Lok Sabha Election:कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को राजस्थान के बांसवाड़ा की रैली में कई घोषणाएं कीं।राहुल गांधी ने कहा कि युवाओं के लिए 30 लाख सरकारी नौकरी की वैकेंसी निकाली जाएगी।उन्होंने कहा कि रोजगार के साथ-साथ, ग्रेजुएट होने वालों युवाओं को एक साल की ट्रेनिंग के साथ साथ एक लाख रुपये दिए जाएंगे।राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान सभा में कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव में सत्ता में आती है, तो 30 लाख खाली सरकारी पद भरे जाएंगे।

Read also-Lok Sabha Election: केरल के पूर्व मुख्यमंत्री के. करुणाकरण की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल

राहुल ने कहा कि सरकारी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक को रोकने के लिए कानून बनाया जाएगा।उन्होंने किसानों को फसलों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी, श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा और स्टार्टअप के लिए 5,000 करोड़ रुपये के फंड का भी वादा किया।राहुल गांधी ने कहा कांग्रेस रोजगार का अधिकार देगी।उन्होंने बीजेपी सरकार से सरकारी नौकरी की वैकेंसी नहीं निकाले जाने को लेकर भी सवाल किया।भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्य प्रदेश से बांसवाड़ा होते हुए राजस्थान में दाखिल हुई।

हिंदुस्तान में 30 लाख सरकारी वैकेंसी है- काग्रेस नेता राहुल गांधी

मैं आपको ये बताना चाहता हूं कि हिंदुस्तान के युवाओं के लिए, आदिवासी युवाओं के लिए, पिछड़े वर्ग, दलितों के लिए, गरीब जेनरल कास्ट के लिए कांग्रेस पार्टी क्या करने जा रही है। सबसे पहला कदम हमने गिनती की है हिंदुस्तान में 30 लाख सरकारी वैकेंसी है। मोदी जी इनको भरवाते नहीं हैं। बीजेपी इनको भरती नहीं है। सरकार बनने के बाद हमारा पहला कदम होगा कि 90 प्रतिशत को 30 लाख सरकारी नौकरी देने का।”कॉलेज यूनिवर्सिटी में डिग्री डिप्लोमा करने के ठीक बाद एक साल के लिए हर ग्रैजुएट को प्राइवेट कंपनी में सरकारी ऑफिस में एक साल की नौकरी दी जाएगी। और एक लाख रुपया एक साल में दिया जाएगा।

हम नया कानून लाएगे Paper Leak…के खिलाफ

हम एक नया कानून लाएंगे पेपर लीक के खिलाफ कानून जिसमें हम एक्जाम दिलवाने का तरीका का मानक बनाएंगे। यो तो आउट सोर्सिंग होती है बाहरी कंपनी की एक्जाम होगा कि प्राइवेट कंपनियों को पेपर पकड़ा दिया जाता है वो आउट सोर्सिंग नहीं होगी। एक्जाम सरकारी संस्था करेगी। और वो इस प्रकार से करेगी। इस प्रकार से नहीं किया और अगर पेपर लीक हो गया तो फिर कानूनी कार्रवाई ऐसी होगी कि दूसरी बार नहीं होने वाला है।हमने 5000 करोड़ रुपये एक स्टार्टअप के लिए फंड बनाया है और हर डिस्ट्रिक में ये फंड रहेगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *