Rajasthan Lok Sabha Election: लोकसभा अध्यक्ष और बीजेपी उम्मीदवार ओम बिरला ने बुधवार को कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया।ओम बिरला के साथ राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर और पार्टी के कई नेता भी मौजूद रहे।ओम बिरला ने एक्स पर पोस्ट किया, “लोगों का ये प्यार और उत्साह बता रहा है कि ‘अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार’।”इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष सी. पी. जोशी, कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा भी कोटा पहुंचे।ओम बिरला के सामने कांग्रेस ने कोटा से प्रह्लाद गुंजल को मैदान में उतारा है।
Read also-संजय सिंह रिहाई सच्चाई की जीत’, संजय सिंह की रिहाई पर दिल्ली …की मंत्री आतिशी
बूंदी लोकसभा सीट से BJP ने बनाया प्रत्याशी..
कोटा के बूंदी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला ने 3 मार्च को नामांकन दाखिल किया। बुधवार को उम्मेद सिंह स्टेडियम के सामने भारी जन समूह को सम्बोधत करते हुए मुख्यमंत्री भजन लाल ने कांग्रेस को जमकर आडे हाथ लिया और कहा कि 70 साल से भ्रष्टाचार हो रहा था, लेकिन अब विकास हो रहा है, भ्रष्टाचारी जेल में जा रहे हैं।सभा के बाद बडी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं के बीच खुली जीप में ओम बिरला, डिप्टी सीएम और मंत्री कलक्ट्री तक पहुंचे जहां ओम बिरला ने नामांकन दाखिल किया गया ।
सीएम भजनलाल ने की काग्रेंस पर टिप्पणी ….
सीएम भजनलाल ने कहा, ”2014 के बाद देश का मिजाज बदलने का काम मोदी ने किया है। ऐसे राजनेताओं को भी और राजनीतिक पार्टियों को भी मजबूर कर दिया है कि यह झूठ अब चलने वाला नहीं है. कांग्रेस ने 7 दशक तक गरीबी के नाम पर वोट मांगा था।किरोड़ी लाल मीणा ने कहा ”कोटा की राजनीति में इतना बड़ा संवैधानिक पद किसी को नहीं मिला. लेकिन ओम बिरला को देश के प्रधानमंत्री मोदी ने दिया।