Lok Sabha Elections 2024:पीएम मोदी ने 100 अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये माफ किया – कांग्रेस नेता राहुल गांधी

LokSabha Elections 2024:

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। काग्रेस नेता राहुल गाधी ने तेजस्वी यादव की जन विश्वास रैली में शामिल हुए थे। जहां उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी ने अरबपतियों के 16 लाख करोड़ रूपए माफ कर दिए।लेकिन क्या कभी किसानों का कर्जा माफ किया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कही ये बात

100 अरबपतियों का उन्होंने (पीएम) 16 लाख करोड़ रुपये माफ किया। लेकिन वो किसानों का लोन माफ नहीं कर सकते। हमारी सरकार किसानों के एमएसपी का ख्याल रखती थी। मैं यहां केवल आपको ये बताने आया हूं कि आपको हमारा समर्थन करना है और हमारे साथ खड़े रहना है। आप हमसे जो भी चाहेंगे, हम आपके लिए करेंगे। ‘जल, जंगल और जमीन’ की लड़ाई हमारी और आपकी लड़ाई है। हम इसे मिलकर लड़ेंगे और आपका अधिकार आपको वापस दिलाएंगे।”

Read also-लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस से टिकट के ऐलान को लेकर श्रुति चौधरी ने दी ये प्रतिक्रिया

राहुल गांधी जाति जनगणना पर ये कहा

जाति जनगणना जिससे सबको पता लग जाएगा कि इस देश में किसकी आबादी कितनी है। आदिवासी कितने हैं, उनके पास कितना धन है। कितनी संस्थाओं पर उनका कंट्रोल है। दलित कितने हैं। कितना धन है। कितनी संस्थाओं पर उनका कंट्रोल है। पिछड़े कितने हैं। कितना धन है। कितनी संस्थाओं पर उनका कंट्रोल है। सब आपके सामने आ जाएगा। क्रांतिकारी कदम है। हरी क्रांति, सफेद क्रांति। इतना पड़ा कदम है। और ये जैसी ही हमारी सरकार आ जाएगी हम करके दे देंगे आपको।”

राहुल गांधी ने भाजपा पर साधा निशाना…

“यहां भी ये कमजोर लोगों का अपमान कर सकते हैं। ये करते हैं। कुछ समय पहले मैंने सुना आदिवासियों को इन्होंने वनवासी कहना शुरू कर दिया। आप बताइये इन दो शब्दों में क्या फर्क है। ‘आदिवासी’ और ‘वनवासी’ में क्या फर्क है? आदिवासी का मतलब वो व्यक्ति जो जमीन का सबसे पहला मालिक था। ‘वनवासी’ वो जंगली लोग जो जंगल में रहते हैं। इससे बड़ा आपका अपमान नहीं हो सकता। आप वनवासी नहीं हो। आप हिन्दुस्तान के ओरिजनल मालिक हो।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *