LokSabha Speaker Om Birla : लोकसभा अध्यक्ष बेंगलुरु में 11वें सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

LokSabha Speaker Om Birla, Politics News #SupremeCourt, #AadhaarCard, #PublicVictory, #Congress, #LegalReform, #IdentityDocument, #CitizenRights, #JusticeForAll, #Empowerment, #IndiaNews,

LokSabha Speaker Om Birla: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, जो सीपीए भारत क्षेत्र के अध्यक्ष भी हैं, 11 सितंबर 2025 को बेंगलुरु स्थित विधान सौध में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) भारत क्षेत्र के 11वें सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस सम्मेलन का विषय है “विधानसभा के सदनों में वाद-विवाद और चर्चाएँ: जन विश्वास का निर्माण, जन आकांक्षाओं की पूर्ति”। विदेशी संसदों के पीठासीन अधिकारियों के साथ-साथ राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के अध्यक्ष और महासचिव को भी सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है।विधान सौध में आयोजित किए जा रहे उद्घाटन समारोह में राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के विधानमंडलों के सभापतियों/अध्यक्षों सहित पीठासीन अधिकारी भाग लेंगे.LokSabha Speaker Om Birla

Read als0- Om Birla : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दिल्ली में एल्युमैक्स 2025 का किया उद्घाटन

उद्घाटन सत्र के दौरान, कर्नाटक के मुख्यमंत्री,  सिद्धारमैया; राज्य सभा के उपसभापति, हरिवंश और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित विशिष्टजनों को संबोधित करेंगे। कर्नाटक विधान सभा के अध्यक्ष,  यू.टी. खादर फरीद स्वागत भाषण देंगे और सीपीए कर्नाटक शाखा के सचिव धन्यवाद ज्ञापित करेंगे।कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत और लोक सभा अध्यक्ष, श्री ओम बिरला 13 दिसंबर 2025 को समापन सत्र को संबोधित देंगे.LokSabha Speaker Om Birla 

Read also- Vice Presidential Election 2025 : उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हुई चुनाव आयुक्तों की हस्ताक्षरित प्रति केंद्रीय गृह सचिव को सौंपी गई

इस तीन दिवसीय कार्यक्रम (11-13 सितंबर) का आयोजन सीपीए कर्नाटक शाखा के तत्वावधान में कर्नाटक विधान सभा द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर श्री बिरला एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे और एक स्मारिका का विमोचन भी करेंगे।सम्मेलन के दौरान, विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के विधानमंडलों के पीठासीन अधिकारियों, उप-पीठासीन अधिकारियों और सचिवों सहित  प्रतिनिधि संसदीय महत्व के विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे। पूर्ण सत्रों में  विचारों का आदान-प्रदान करने और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने के साथ ही भारत क्षेत्र में संसदीय संस्थाओं को मजबूत करने के बारे में चर्चा की जाएगी.LokSabha Speaker Om Birla 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *