क्रिकेट में पुरुष और महिलाओं की छह-छह टीमें लेंगी हिस्सा

Los Angeles Olympics 2028: Six men's and six women's teams will participate in cricket, Olympics 2028,Los Angeles Olympics,Cricket in Olympics,Cricket News,Los Angeles Olympics 2028, cricket olympics 2028 format, cricket olympics format, olympics cricket schedule, cricket olympics 2028, cricket in olympics virat kohli, olympics cricket india, olympics cricket t20, 2028 olympic cricket teams list, how many cricket teams in 2028 olympics, cricket rules olympics 2028- #LA2028, #olympics2028, #olympicgames, #olympicspirit, #TeamUSA, #laevents, #FutureOfSports, #cricket, #sports, #Olympics, #CricketT20, #cricketindia-latest news in hindi-sports news -cricket- olympics news in hindi

Los Angeles Olympics 2028: 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स बहुत खास रहने वाला है क्योंकि इसमें 128 साल के बाद क्रिकेट की वापसी होने वाली है। ओलंपिक्स में क्रिकेट का खेल आखिरी बार सन 1900 में देखा गया था। 2028 ओलंपिक्स के आयोजकों ने पुष्टि कर दी है कि मुकाबले टी20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे। इसके अलावा यह भी खुलासा किया गया है कि पुरुष हो या महिला क्रिकेट, दुनिया की केवल छह क्रिकेट टीम ही ओलंपिक्स 2028 में भाग ले पाएंगी।

Read Also: फिरोजाबाद में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़… हत्या का वांछित आरोपी घायल

बता दें, अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने 2028 ओलंपिक्स में क्रिकेट के लिए नियम बना दिए हैं। टूर्नामेंट के लिए कुल 90 खिलाड़ियों को क्वोटा तैयार किया गया है। ऐसे में ओलंपिक्स में केवल छह ही टीम भाग ले पाएंगी, इनमें प्रत्येक टीम के स्क्वाड में 15 खिलाड़ियों को रखा जाएगा। अभी तक क्वालीफिकेशन प्रक्रिया पर कोई खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन संभावनाएं हैं कि संयुक्त राज्य अमेरिका को मेजबान होने के नाते सीधी एंट्री मिल सकती है।

Read Also: दिल्ली के वजीराबाद में यमुना नदी की सफाई शुरू… जानें क्या है सरकार की योजना?

अगर यूएसए को ओलंपिक्स 2028 के क्रिकेट टूर्नामेंट में सीधी एंट्री मिलती है तो क्वालीफिकेशन के लिए केवल पांच स्थान खाली रह जाएंगे। अगर रैंकिंग के आधार पर टीमों का क्वालीफिकेशन होता है तो मेंस टी20 में फिलहाल भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज दुनिया कि टॉप-5 टीम हैं। वहीं महिला टी20 टीमों की रैंकिंग में भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका पहले पांच स्थानों पर मौजूद हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *