Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की खजुराहो सीट पर बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है। खजुराहो के वोटरों ने कहा कि इलाके में बेरोजगारी की वजह से पलायन भी अहम मुद्दा बनता जा रहा है। वोटरों ने मांग की है कि खजुराहो निर्वाचन क्षेत्र में बन रही सीमेंट फैक्ट्रियों में पहले इलाके के लोगों को रोजगार दिया जाए ताकि यहां बेरोजगारी कुछ कम हो और पलायन भी रूके।
Read Also: Reserve Bank: रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में लगातार सातवीं बार नहीं किया बदलाव, 6.5 प्रतिशत पर कायम
खजुराहो के वोटरों का कहना है कि गरीबों को कोई राहत नहीं मिल रही है। साथ ही इलाके के व्यापारियों का कहना है कि सरकार की तरफ से कई टैक्स लगाने की वजह से उनके लिए व्यापार करना मुश्किल हो रहा है। बीजेपी ने मध्य प्रदेश में पार्टी के अध्यक्ष वी.डी. शर्मा को खजुराहो सीट से मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस ने ये सीट अपने गठबंधन के सहयोगी समाजवादी पार्टी के लिए खाली छोड़ी है।
Read Also: Delhi: तेज धूप से आज मिल सकती है राहत, छाए रहेंगे बादल, बूंदाबांदी के आसार
समाजवादी पार्टी ने इस सीट से मीरा यादव को मैदान में उतारा है। मीरा यादव का कहना है कि वे इलाके में बेरोजगारी कम करने और लोगों को रोजगार मुहैया कराने की कोशिश करेंगी। वी.डी शर्मा 2019 के आम चुनाव में खजुराहो सीट से साढ़े चार लाख से ज्यादा वोटों से जीते थे। खजुराहो सीट पर 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।