महारानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति लगाने से पहले कड़े सुरक्षा बंदोबस्त, शाही ईदगाह के बाहर भारी पुलिस तैनात

Maharani Laxmibai: Tight security arrangements before installation of the idol of Maharani Lakshmibai, heavy police deployed outside Shahi Eidgah

दिल्ली की शाही ईदगाह के बाहर शनिवार को महारानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा की स्थापना शुरू होने की वजह से भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। सदर बाजार में शाही ईदगाह पार्क के पास बैरिकेड्स और भारी सुरक्षा लगाई गई है। दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा है कि झांसी की महारानी लक्ष्मी बाई “राष्ट्रीय नायक” हैं और इतिहास को “सांप्रदायिक राजनीति” पर विभाजित नहीं किया जाना चाहिए, जबकि शाही ईदगाह प्रबंध समिति की स्थापना के खिलाफ अपनी याचिका में “निंदनीय दलीलें” देने के लिए उसकी खिंचाई की गई।

Read Also : पर्यटन और ट्रैवल कंपनियों के लिए छत्तीसगढ़ बना आकर्षण का केंद्र, सरकार देगी पुरस्कार

बता दें कि समिति ने 1970 में प्रकाशित अधिसूचना का हवाला दिया जिसमें कहा गया था कि शाही ईदगाह पार्क मुगल काल के दौरान बनी एक प्राचीन संपत्ति है, जिसका इस्तेमाल नमाज अदा करने के लिए किया जा रहा है। ये प्रस्तुत किया गया कि इतनी विशाल संपत्ति में समय में 50 हजार से ज्यादा नमाजी रह सकते हैं। जस्टिस ने कहा था कि याचिकाकर्ता समिति के पास डीडीए की शाही ईदगाह के आसपास के पार्कों या खुले मैदान के रखरखाव और रख-रखाव का विरोध करने और उसके आदेश पर एमसीडी के मूर्ति की स्थापना का विरोध करने का कोई कानूनी या मौलिक अधिकार नहीं है।

Read Also : दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में 4 बेटियों के साथ पिता ने की खुदकुशी, सड़ी हुई हालत में मिली पांचों की लाशें

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *