Maharashtra: महाराष्ट्र (Maharashtra) नवी मुंबई में भरभराकर गिरी चार मंजिला इमारत, 2 लोगों के फंसने की आशंका के नवी मुंबई में शनिवार 27 जुलाई को बेलापुर इलाके में तड़के चार मंजिला इमारत ढह गई। घटना के बाद सूचना मिलने पर फौरन एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और मलबे से दो लोगों को बाहर निकाला।
Read Also: सरकार की सहमति से खत्म हुई हड़ताल, 2 दिन बाद ड्यूटी पर पहुंचे डॉक्टर
राहत कर्मियों ने बताया कि इमारत के मलबे में अभी दो और लोगों के फंसे होने की आशंका है, जिनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना शाहबाज गांव में सुबह में करीब चार बजे हुई। इमारत में तीन दुकानें और 13 फ्लैट थे। मौके पर नवी मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के अधिकारी ने कहा कि इमारत ढही तो उस समय 13 बच्चों सहित 52 लोग भाग निकले। दो लोगों को बचा लिया गया, बाकि कुछ लोग मलबे में फंसे हैं, जिनको बचाने के लिए राहत कार्य चल रहा है।